लखनऊः Division of departments in Yogi govt उत्तर प्रदेश में मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ गृह समेत 25 से ज्यादा विभागों की जिम्मेदारी संभालेंगे। ब्रजेश पाठक को स्वास्थ्य और चिकित्सा मंत्रालय सौंपा गया है, जबकि स्वतंत्र देव सिंह को जल शक्ति मंत्री बनाया गया है। चौधरी लक्ष्मी नारायण को गन्ना विकास मंत्री का प्रभार सौंपा गया है।
Read more : आखिरकार 46 इंच के इब्राहिम की हो ही गई शादी, धूमधाम से पढ़ा गया निकाह, सोशल मीडिया में तस्वीरे हुई वायरल
गृह विभाग सीएम योगी के पास
Division of departments in Yogi govt राजभवन की ओर से जारी की गई घोषणा के मुताबिक सीएम योगी आदित्यानथ ने नियुक्ति, कार्मिक, गृह, खाद्य एवं रसद, नागरिक आपूर्ति, सामान्य प्रशासन, आवास एवं शहरी नियोजन, न्याय विभाग, लोक सेवा प्रबंध और संस्थागत वित्त समेत 34 विभाग अपने पास रखे हैं।
Read more : खाई में गिरी वैन, 10 लोगों की मौके पर मौत, 16 की हालत गंभीर
वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को ग्राम्य विकास और मनोरंजन कर विभाग दिया गया है। दूसरे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को चिकित्सा शिक्षा और परिवार कल्याण का महकमा दिया गया है।
बेबी रानी मौर्य बनीं महिला कल्याण मंत्री
सुरेश खन्ना को वित्त विभाग, सूर्य प्रताप शाही को कृषि विभाग, स्वतंत्र देव सिंह को जल शक्ति, बेबी रानी मौर्य को महिला कल्याण, लक्ष्मी नारायण चौधरी को गन्ना विकास, जयवीर सिंह को पर्यटन विभाग और धर्मपाल सिंह सैनी को पशुधन व अल्पसंख्यक कल्याण विभाग दिए गए हैं।
Read more : आउटसोर्स बिजलीकर्मियों को बड़ी सौगात, मिलेगा 7000 रुपए बोनस, उर्जा मंत्री ने किया ऐलान
नंद गोपाल नंदी को औद्योगिक विकास, भूपेंद्र चौधरी को पंचायती राज, अनिल राजभर को श्रम, जितिन प्रसाद को लोक निर्माण, राजेश सचान को लघु उद्योग और एके शर्मा को नगर विकास व ऊर्जा महकमे दिए गए हैं। योगेंद्र उपाध्याय को हायर एजुकेशन, आशीष पटेल को टेक्निकल एजुकेशन और संजय निषाद को मत्स्य विभाग का जिम्मा सौंपा गया है।
असीम अरुण को समाज कल्याण विभाग
स्वतंत्र प्रभार के राज्य मंत्रियों में नितिन अग्रवाल को आबकारी, कपिल अग्रवाल को प्रोफेशनल एजुकेशन, रवींद्र जायसवाल को स्टांप रजिस्ट्रेशन, संदीप सिंह को बेसिक शिक्षा और गुलाबो देवी को माध्यमिक शिक्षा का महकमा दिया गया है।
Read more : इस राज्य के पूर्व सीएम के काफिले पर पथराव, सत्तारूढ़ पार्टी और विपक्ष के बीच भड़की हिंसा
गिरीश चंद्र यादव को खेल विभाग, धर्मवीर प्रजापति को कारागार-होमगार्ड्स, असीम अरुण को समाज कल्याण व अनुसूचित जाति कल्याण, उपेंद्र प्रताप सिंह राठौर को सहकारिता का विभाग मिला है। दयाशंकर सिंह को परिवहन, नरेंद्र कश्यप को पिछड़ा वर्ग कल्याण, दिनेश प्रताप सिंह को उद्यान, अरुण कुमार सक्सेना को वन विभाग और दयाशंकर मिश्रा को आयुष विभाग दिया गया है।