दीपावली के मौके पर 1.86 करोड़ परिवारों के लिए मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर का वितरण शुरू |

दीपावली के मौके पर 1.86 करोड़ परिवारों के लिए मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर का वितरण शुरू

दीपावली के मौके पर 1.86 करोड़ परिवारों के लिए मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर का वितरण शुरू

:   Modified Date:  October 17, 2024 / 06:26 PM IST, Published Date : October 17, 2024/6:26 pm IST

लखनऊ, 17 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश सरकार ने दीपावली के मौके पर राज्य के 1.86 करोड़ परिवारों के लिए मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर का वितरण शुरू कर दिया है।

राज्य सरकार द्वारा बृहस्पतिवार को यहां जारी एक बयान में बताया गया कि इस पहल के लिए ‘‘डबल इंजन सरकार’’ ने 1,890 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।

राज्य सरकार ने पिछले साल 85 लाख से अधिक महिलाओं सहित 1.85 करोड़ परिवारों को मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर वितरित किये थे।

बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत होली और दीपावली के त्योहारों के दौरान राज्य में दो साल से मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर वितरित किए जाते हैं।

उज्ज्वला योजना के तहत केंद्र सरकार हर लाभार्थी को 300 रुपये की सब्सिडी देती है जबकि राज्य सरकार बाकी छूट को वहन करती है।

भाषा सलीम खारी

खारी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)