Charges framed against Principal Secretary (Basic Education)

बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव की बढ़ी मुश्किलें, अदालत ने दिए कड़े निर्देश

Difficulties increased for the Principal Secretary of the Basic Education Department, the court gave strict instructions

Edited By :  
Modified Date: February 8, 2023 / 11:43 PM IST
,
Published Date: February 8, 2023 11:24 pm IST

लखनऊ । इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने अदालत की अवमानना के एक मामले में बुधवार को बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार, सचिव प्रताप सिंह बघेला और निदेशक सुधा सिंह के खिलाफ आरोप तय किए। पीठ ने उन्हें इन आरोपों का जवाब दाखिल करने को कहा और अपना पक्ष रखने के लिए 23 फरवरी को अदालत में उपस्थित होने को कहा। न्यायमूर्ति इरशाद अली ने मान्यता प्राप्त टीचर्स एसोसिएशन एवं अन्य की अवमानना याचिका पर यह आदेश पारित किया। याचिकाकर्ताओं की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता एलपी मिश्रा और रवि कुमार मिश्रा ने अदालत को बताया कि अदालत ने 14 फरवरी, 2013 और 30 जुलाई, 2014 को दो आदेश पारित किया था जिसका उल्लंघन किया गया।

Read more :  जीरम जांच आयोग के कार्यकाल बढ़ाने पर भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने, CM ने लगाया आरोपियों को बचाने का आरोप, BJP ने किया पलटवार

इन आदेशों में अदालत ने राज्य के अधिकारियों को बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालयों में इन याचिकाकर्ताओं की नियुक्ति पर विचार करने को कहा था। इस पीठ ने इससे पूर्व अपर मुख्य स्थायी अधिवक्ता रणविजय सिंह और पंकज खरे की यह दलील स्वीकार करने से मना कर दिया था कि ये याचिकाकर्ता नियुक्ति के लिए पात्र नहीं हैं। पीठ इस बात को लेकर गंभीर थी कि 10 वर्षों के बाद भी इस अदालत के आदेश का अधिकारियों द्वारा अनुपालन नहीं किया गया। पीठ ने अपने आदेश में कहा, “इन तीन अधिकारियों ने जानबूझकर आदेशों की अवमानना की।”

Read more :  रोहित शर्मा ने मीडिया के सामने ये क्या कह दिया, जमकर हो रहा है वायरल.. .

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers