CM Yogi Adityanath Birthday : जीवन में आए कई उतार-चढ़ाव के बाद भी नहीं मानी हार, आज संभाल रहे सबसे बड़े राज्य की कमान, जन्मदिन पर जाने सीएम योगी से जुड़ी ख़ास बातें | Happy Birthday CM Yogi Adityanath

CM Yogi Adityanath Birthday : जीवन में आए कई उतार-चढ़ाव के बाद भी नहीं मानी हार, आज संभाल रहे सबसे बड़े राज्य की कमान, जन्मदिन पर जाने सीएम योगी से जुड़ी ख़ास बातें

CM Yogi Adityanath Birthday : उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। देश भर से उन्हें बधाइयां एवं शुभकामना

Edited By :  
Modified Date: June 5, 2024 / 12:17 PM IST
,
Published Date: June 5, 2024 12:17 pm IST

लखनऊ : Yogi Adityanath Birthday : उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। देश भर से उन्हें बधाइयां एवं शुभकामना संदेश मिल रहे हैं। 2017 में प्रदेश की कमान अपने हाथों में लेने के बाद से योगी आदित्यनाथ ने अपनी नीतियों से प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले गए हैं। आज यूपी की पहचान बदल गई है। देश और दुनिया में यूपी की पहचान तेजी से उभरते एक विकसित राज्य के रूप में हो रही है।

यह भी पढ़ें : Mayawati on Elections Result 2024: यूपी में टूटा मायावती का भरोसा.. नाराज होकर मुसलमानों के लिए कह दी ये बड़ी बात.. आप भी पढ़े..

ऐसा रहा सीएम योगी का सफर

CM Yogi Adityanath Birthday : 1992 में गोरखपुर आने के पहले अवैद्यनाथ और योगी आदित्यनाथ(अजय सिंह बिष्ट) में कई दफा मुलाकात हुई। 1990 के दशक में जब राममंदिर आंदोलन का आगाज हुआ तो अवैद्यनाथ आंदोलन के अगुवा बने। धीरे धीरे मिलने जुलने का सिलसिला चल पड़ा और 1992 में अजय सिंह बिष्ट हमेशा हमेशा के लिए पहाड़ को अलविदा कह दिया। वो मैदानी इलाके का हिस्सा बन गए। सांसारिक दुनिया से इतर संन्यास की राह पकड़ ली। लेकिन मठ के आंगन में राजनीति को भी वो करीब से देख रहे थे क्योंकि उनके गुरु अवैद्यनाथ राजनीति में सक्रिय रूप से भागीदारी कर रहे थे। महंत अवैद्यनाथ की तबीयत जब खराब रहने लगी तो योगी आदित्यनाथ ने मठ की कमान संभाली।

यह भी पढ़ें : 4 Naxalites Arrested In Bijapur : गश्त पर निकले जवानों को मिली बड़ी सफलता, विस्फोटक सामग्री के साथ 4 नक्सलियों को किया गिरफ्तार 

इस तरह हुई योगी की सियासत में एंट्री

CM Yogi Adityanath Birthday : महंत अवैद्यनाथ ने जब सक्रिय राजनीति को अलविदा कहा तो उस जगह के स्वाभाविक तौर पर आदित्यनाथ दावेदार बने और गोरखपुर से संसदीय जिम्मेदारी संभालने लगे। गोरखपुर के सांसद के तौर पर उन्होंने पूर्वांचल में बाढ़ से होने वाली तबाही को देखा तो इंसेफ्लाइटिस से होने वाली मौतों के दर्द को भी महसूस किया और उसका उदाहरण भारत की संसद बनी। योगी आदित्यनाथ की सियासी पारी में कुछ नया और बड़ा होने वाला था। समय का चक्र धीरे धीरे 2017 के साल पर आ पहुंचा। देश के सबसे बड़े सूबों में से एक यूपी चुनाव के लिए तैयार था। इस चुनाव में भाजपा ने बड़ी जीत हासिल की और योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश का सीएम बनाया गया।

यह भी पढ़ें : अयोध्या में ‘राम’ को लाने वाले ही नहीं जीत पाए फैजाबाद सीट! सामने आयी BJP प्रत्याशी की हार की वजह 

योगी की शब्दावली में नहीं है रुकना शब्द

CM Yogi Adityanath Birthday : समाजवादी पार्टी पूरे दमखम के साथ सरकार बनाने का दावा कर रही थी। लेकिन जब नतीजे आए तो हैरान करने वाले थे। बीजेपी दमदार अंदाज में अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुकी थी। सस्पेंस था कि यूपी की कमान कौन संभालने जा रहा है। अलग अलग दावेदारों के बीच एक नाम सामने आया और वो नाम था योगी आदित्यनाथ का। योगी आदित्यनाथ यूपी के सीएम की कुर्सी पर आसीन हो चुके थे। सियासत के इस सफर में योगी आदित्यनाथ का आखिरी पड़ाव कहां होगा वो भविष्य के गर्भ में है। लेकिन 1972 से 1992, 1992 से लेकर आज तक के सफर को देखें तो एक बात साफ नजर आती है। सांसारिक दुनिया से संन्यासी की दुनिया और अब सियासत की इस दुनिया में उन्होंने साबित कर दिया है कि उनके शब्दकोश में रुकना शब्द नहीं लिखा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers