बहराइच (उप्र), 14 नवंबर (भाषा) देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की 136वीं जयंती के मौके पर आयोजित ‘तालीमी इजलास’ (शैक्षणिक सम्मेलन) में केंद्र सरकार से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के संस्थापक सर सैयद अहमद खान को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की गई।
यहां बृहस्पतिवार को जारी एक बयान के मुताबिक सामाजिक संगठन ‘नाजिरपुरा विकास मंच’ द्वारा इस सम्मेलन का आयोजन किया गया।
कलाम का जन्म 11 नवंबर 1888 में अब के सऊदी अरब के मक्का शहर में हुआ था। वह स्वतंत्रता सैनानी, लेखक और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे। 22 फरवरी 1958 को उनका निधन हो गया था।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने मौलाना आजाद के कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने शिक्षा क्षेत्र को मजबूती प्रदान करने के लिए काफी संघर्ष किया। वक्ताओं ने कहा कि मौलाना आजाद ने न केवल साक्षरता दर में सुधार किया, बल्कि उच्च शिक्षा के साथ-साथ माध्यमिक शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण पर भी जोर दिया।
बयान के मुताबिक, वक्ताओं ने केंद्र सरकार से एएमयू के संस्थापक सर सैयद अहमद खान को भारत रत्न से सम्मानित करने की भी मांग की।
कार्यक्रम के दौरान पत्रकार डॉ एम अतहर उद्दीन मुन्ने भारती को उनके सामाजिक योगदान के लिये सम्मानित किया गया।
भाषा नोमान नोमान पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)