उप्र : राहुल गांधी से जुड़े मानहानि मामले में सुनवाई टली, दो जनवरी को अगली सुनवाई |

उप्र : राहुल गांधी से जुड़े मानहानि मामले में सुनवाई टली, दो जनवरी को अगली सुनवाई

उप्र : राहुल गांधी से जुड़े मानहानि मामले में सुनवाई टली, दो जनवरी को अगली सुनवाई

Edited By :  
Modified Date: December 16, 2024 / 07:55 PM IST
,
Published Date: December 16, 2024 7:55 pm IST

सुलतानपुर, 16 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में सांसद-‍विधायक (एमपी/एमएलए) की विशेष अदालत में न्यायाधीश के अवकाश पर होने के कारण कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ दायर मानहानि मामले में सोमवार को सुनवाई टल गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इस मामले की अगली सुनवाई अब दो जनवरी, 2025 को होगी।

इससे पहले, चार दिसंबर को राहुल के वकील के बीमार होने के कारण सुनवाई टल गई थी।

शिकायतकर्ता के वकील संतोष कुमार पांडे ने कहा, ‘‘सोमवार को एक गवाह बयान दर्ज कराने के लिए अदालत में मौजूद था, लेकिन न्यायाधीश के छुट्टी पर होने के कारण कोई कार्यवाही नहीं हो सकी। ’’

जिले के हनुमानगंज इलाके में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता विजय मिश्रा ने वर्ष 2018 में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था।

मिश्रा ने राहुल पर वर्ष 2018 में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान गृह मंत्री अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया था।

मिश्रा के मुताबिक, राहुल इस वर्ष फरवरी में अपनी ‘भारत जोड़ो, न्याय यात्रा’ के बीच में अदालत में पेश हुए थे, जहां से उन्हें 25-25 हजार के निजी मुचलके पर जमानत मिल गयी थी।

भाषा

सं, सलीम, रवि कांत रवि कांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers