वाराणसी, 24 जनवरी (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक दिवंगत मुलायम सिंह के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में हनुमानगढ़ी मंदिर के पुजारी राजू दास के खिलाफ दायर मानहानि मामले में वाराणसी की एक अदालत 17 फरवरी को सुनवाई करेगी। मुकदमा दायर करने वाले अधिवक्ता प्रेम प्रकाश यादव ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
यादव ने कहा, “राजू दास ने गरीबों के मसीहा मुलायम सिंह के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की, जिससे लोगों की भावनाएं आहत हुईं। इस सिलसिले में वाराणसी सिविल अदालत में एक याचिका दायर की गई। अदालत ने याचिका का संज्ञान लिया और सुनवाई के लिए 17 फरवरी की तारीख तय की।”
यादव ने कहा, “हम चाहते हैं कि अदालत राजू दास को सख्त सजा दे, ताकि अन्य लोग महान नेताओं के खिलाफ ऐसी टिप्पणी करने से बचें।”
सपा प्रवक्ता मनोज राय धूपचंडी ने कहा, “पार्टी कार्यकर्ताओं ने राजू दास के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए वाराणसी के पुलिस आयुक्त से संपर्क किया था। हालांकि, हमारी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब अदालत ने मामला स्वीकार कर लिया है, लेकिन वाराणसी पुलिस को भी उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करनी चाहिए।”
महंत राजू दास ने हाल ही में सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर महाकुंभ में एक शिविर में स्थापित मुलायम सिंह की प्रतिमा को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
भाषा
सं आनन्द पारुल
पारुल
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)