झांसी (उप्र), 24 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में झांसी जिले के नवाबाद थानाक्षेत्र स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू में 15 नवंबर की रात आग लगने की घटना के बाद बचाये गए 39 नवजात शिशुओं में से शनिवार को दो और बच्चों की मौत होने के बाद अब मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. नरेंद्र सिंह सेंगर ने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि 15 नवंबर (शुक्रवार) की रात एसएनसीयू (बच्चा वार्ड) में आग लगने के बाद बचाये गए 39 बच्चों में से शनिवार को दो और बच्चों की मौत गई जिससे उक्त घटना में मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है।
उन्होंने बताया कि शनिवार को मृत दोनों बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें बच्चों की मौत की वजह ‘‘बीमारी’’ से होने की पुष्टि हुई है, शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन दोनों बच्चों का जन्म के समय वजन आठ सौ ग्राम था और एक बच्चे के दिल में छेद भी था।
इस बीच, कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि रविवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और सांसद तनुज पुनिया झांसी जायेंगे और घटनास्थल का दौरा करने के बाद उन पीड़ित परिवारों से भेंट करेंगे, जिनके नवजात शिशुओं की मौत इस हादसे में हुई है।
भाषा सं आनन्द शोभना अमित
अमित
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उप्र उपचुनाव: बसपा की फिर हुई हार, सपा ने उस…
14 hours ago