Death certificate of living person

जिंदा व्यक्ति का बना दिया ‘मृत्यु प्रमाण पत्र’, नगर पालिका कर्मचारी निलंबित

जिंदा व्यक्ति का बना दिया 'मृत्यु प्रमाण पत्र', नगर पालिका कर्मचारी निलंबित

Edited By :  
Modified Date: April 12, 2023 / 07:40 PM IST
,
Published Date: April 12, 2023 7:39 pm IST

पीलीभीत : Death certificate of living person : उत्तर प्रदेश के पीलीभीत नगर पालिका के एक कर्मचारी को एक जीवित व्यक्ति को सरकारी कागजों में मृत दर्शाकर उसका मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के मामले में बुधवार को निलंबित कर दिया गया। पीलीभीत नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी पूजा त्रिपाठी ने बताया कि पीलीभीत शहर के मोहल्ला बशीर खां के रहने वाले नईम के परिवार की ओर से नगर पालिका में मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अप्रैल 2017 में आवेदन किया गया था। नगर पालिका में बेलदार के पद पर कार्यरत महिला कर्मचारी नूर बानो ने इस मामले में गवाह के रूप में एक शपथ पत्र भी प्रस्तुत किया था, जिसमें नईम की मौत 22 मार्च 2017 को होने की बात कही गई थी और इसी हलफनामे के आधार पर मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया।

Read More : ‘Twitter का मालिक होना काफी दर्दनाक रहा..’ 7000 कर्मचारियों की छंटनी को लेकर एलन मस्क ने कही ये बात

Death certificate of living person : उन्होंने बताया कि सदर तहसील द्वारा कराई गई जांच में पता चला कि दस्तावेजों में मृत दिखाया गया नईम दरअसल पिछले सात सालों से देहरादून में रहकर नौकरी कर रहा है। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि उन्होंने इस मामले में शपथ पत्र देने वाली कर्मचारी नूर बानो को नोटिस जारी करते हुए लिखित स्पष्टीकरण मांगा था लेकिन उसकी ओर से कोई जवाब दाखिल नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि इस पर उसे आज निलंबित कर दिया गया और नईम का मृत्यु प्रमाण पत्र भी निरस्त कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदनकर्ता के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers