Attack on Samadhi wale Baba
त्रिलोक चन्द, बुलंदशहर। Attack on Samadhi wale Baba: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां समाधि वाले बाबा को एक सिरफिरे ने गोली मार दी है। बताया जा रहा है कि समाधि वाले बाबा गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इलाज हेतु उन्हें गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
यह पूरा मामला सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गुलावठी रोड स्थित समाधि वाले मंदिर का है। डॉक्टर ने गंभीर हालत देख समाधि वाले बाबा को किया हायर मेडिकल सेंटर रेफर करवा दिया है। मौके पर मौजूद भीड़ ने आरोपी को पकड़ जमकर कुटाई की। लोगों की भीड़ की पिटाई से आरोपी भी गंभीर घायल हुआ है, जिसे गंभीर घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएससी श्लोक कुमार, एसपी सिटी सुरेंद्रनाथ तिवारी, सीओ विकास कुमार चौहान, थाना प्रभारी सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रहे। वहीं, अब पुलिस बारीकी से मामले की जांच में जुट गई है।
बरेली में पति की हत्या की दोषी पत्नी को आजीवन…
4 hours ago