बाल-बाल बच गईं महिला मंत्री, बाइक सवार बदमाशों ने किया जानलेवा हमला | Deadly Attack on UP Minister

बाल-बाल बच गईं महिला मंत्री, बाइक सवार बदमाशों ने किया जानलेवा हमला

बाल-बाल बच गईं महिला मंत्री, बाइक सवार बदमाशों ने किया जानलेवा हमला! Deadly Attack on UP Minister Vijay Lakshmi Gautam

Edited By :  
Modified Date: August 16, 2023 / 09:56 AM IST
,
Published Date: August 16, 2023 9:56 am IST

कुशीनगर: Deadly Attack on UP Minister  एक ओर जहां उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार गुंडे बदमाशों को खत्म करने का दावा करते हुए नहीं थक रही है वहीं दूसरी ओर गुंडों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्ही के मंत्री की गाड़ी पर जानलेवा हमला करके फरार हो जाते हैं। जी हां उत्तर प्रदेश सरकार की ग्राम्य विकास राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम की गाड़ी पर बाइक सवार बदमाशों ने प्राणघातक हमला किया है। मामले में मंत्री गौतम की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।

Read More: Tamda Ghoomar Waterfalls: मौसमी झरने के नाम से जाना जाता है यह जलप्रपात, ठंड और बरसात के समय इसकी खूबसूरती देखने उमड़ती है पर्यटकों की भीड़

Deadly Attack on UP Minister  मिली जानकारी के अनुसार मामला 14 अगस्त का है, जब मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम के पीएसओ प्रवीन कुमार यादव के साथ दोपहर में दो बजे सदर कोतवाली के सोनूघाट से कुशीनगर जा रही थीं। गाड़ी में उनके अलावा ड्राइवर, पीएसओ और एक अन्य व्यक्ति मौजूद थे। कोतवाली थाना क्षेत्र के परसिया भडारी गांव के पास अचानक काफिले के बीच में दो बाइक सवार युवक आ गए।

Read More: Chandrayaan-3 latest update: इतिहास रचने जा रहा भारत, चंद्रमा के और करीब पहुंचा चंद्रयान- 3, इसरो ने दिया बड़ा अपडेट

उन्‍होंने मंत्री के बैठने की जगह की ओर लोहे के किसी धारदार हथियार से हमला कर दिया। उनके हमले में गाड़ी का शीशा टूट गया। इस दौरान गाड़ी बड़ी मुश्किल से पलटने से बची। इसके बाद सीसीटीवी कैमरे के जरिए युवकों की पहचान की गई तो पता चला कि उनमें से एक हमलावर रमन सिंह निवासी परसिया भंडारी है। आरोप है कि राज्य मंत्री को जान से मारने के मकसद से वह आया था। पुलिस ने रमन सिंह पुत्र सुनील सिंह निवासी ग्राम परसिया भंडारी और एक अज्ञात के खिलाफ धारा 307, 352, 427, 504 और 506 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है।

Read More: Gwalior News: ड्राई डे पर शराब बेचने के मामले में चाचा भतीजे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, घर की दीवार में छिपा रखे थे अवैध शराब

उधर घटना को लेकर कई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो उनका कहना है कि मंत्री के काफिले में घुसे बाइक सवार का हैंडिल मंत्री की कार से टकराने के चलते विवाद हुआ था। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक