आगराः Daughter Attacked her father’s house बेटे-बेटियों की धूमधाम से शादी कराने की चाहत हर मां-बाप की होती है, लेकिन कई युवक-युवतियां मां-बाप के सपने को तोड़ देते हैं और परिवार की परवाह ना करते हुए उनकी मर्जी के खिलाफ जाकर शादी कर लेते हैं। ऐसा ही एक मामला यूपी के आगरा से सामने आया है। यहां की रहने वाली एक युवती परिवार के खिलाफ जाकर शादी कर ली। इसके बाद परिवार वालों ने उनके रिश्ता तोड़ दिया तो लड़की माता-पिता के घर पत्थरबाजी करने लगी। परेशान होकर माता-पिता ने पुलिस से इसकी शिकायत की है।
Daughter Attacked her father’s house मिली जानकारी के अनुसार मामला जगदीशपुरा का है। जगदीशपुरा के शकुंतला नगर के रहने वाले 67 साल के देवी सिंह ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी सुरेखा की 2015 में शिक्षिका के पद पर नौकरी लग गई थी। वह वर्तमान में मथुरा में कार्यरत है, बेटी ने लव मैरिज कर ली। उन्हें 2021 में बेटी के लव मैरिज करने की जानकारी हुई। परिजनों ने बेटी से ससुरालीजनों से मिलाने के लिए कहा, इसके बाद से विवाद बढ़ने लगा। आरोप है कि 2021 में बेटी ने उनके साथ मारपीट भी की। नाराज पिता ने बेटी को संपत्ति से बेदखल कर दिया। आरोप है कि बेटी स्कूटी से आती है, घर पर पत्थर फेंकती है, ज्वलनशील पदार्थ फेंकती है।
पिता ने पुलिस को बताया है कि बेटी घर के बाहर आकर जोर-जोर से चिल्ला कर धमकी देती है। 27 अक्टूबर को पथराव किया था। फिर 26 नवंबर को भी बेटी ने घर के बाहर आकर हंगामा किया है। कांच की बोतलें फेंकी है। एक्टिवा पर पत्थर रखकर लाई थी। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
AGRA: Surekha Kumari pelting stones and bottles at her old parents home because they have broken all ties with her after she married against their wishes
She is now torturing them to capture their property since months. Old parents have complained many times but NO ACTION by… pic.twitter.com/kgvfAP6xCb
— Deepika Narayan Bhardwaj (@DeepikaBhardwaj) December 3, 2024
भाजपा के दलित नेता ने अपनी ही पार्टी के विधायक…
8 hours ago