Daroga openly threatened to kill a minor boy in Meerut

‘यहीं ठोक दूंगा, एक मिनट नहीं लगेगा..’ दरोगा ने खुलेआम दी नाबालिग को धमकी, वीडियो वायरल

Daroga openly threatened to kill a minor boy in Meerut दरोगा ने खुलेआम दी नाबालिग लड़के को धमकी, वीडियो वायरल

Edited By :  
Modified Date: July 19, 2023 / 03:21 PM IST
,
Published Date: July 19, 2023 3:19 pm IST

मेरठ। मेरठ में दारोगा के द्वारा नाबालिग लड़के को जान से मारने की धमकी दी गई। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दारोगा कह रहे हैं कि एक मिनट नहीं लगेगा, यहीं ठोक दूंगा। घटना उस दौरान की है जब कैंट बोर्ड की टीम करियप्पा रोड पर जर्जर मकान को गिराने पहुंची थी। लड़के ने विरोध किया तो पुलिस ने उसे यह धमकी दी।

READ MORE:  ‘बीजेपी की नजर श्राद्ध के कौए जैसी..’ उज्जैन में बुलडोजर एक्शन पर केके मिश्रा का बड़ा बयान  

यह पूरा मामला सदर बाजार थाने का बताया जा रहा है, जहां दारोगा स्वराज सिंह नाबालिग लड़रके को धमकाते हुए दिखाई दो रहे हैं। बता दें कि छावनी क्षेत्र के रजबन बाजार स्थित करियप्पा रोड पर बीना मेहरा का मकान हैं, जो जर्जर हो गया है। कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से मकान का एक हिस्सा गिर गया था। जिस वजह से खतरा बना हुआ है। बीना ने कैंट बोर्ड ऑफिस में मकान के जर्जर हो चुके हिस्से को ध्वस्त कराने के लिए पत्र दिया था।

READ MORE: बुजुर्गों को नहीं मिल रहा वृद्धा पेंशन योजना का लाभ, सामने आई बड़ी लापरवाही

नाबालिग के पिता शैलेंद्र ने बताया कि एक महीने पहले उनके घर में आग लगी थी। तब उन्होंने घर में रंगाई पुताई कराई थी। मंगलवार को शैलेंद्र परिवार सहित घर पर ताला लगाकर बाहर गए थे। पीछे से जेई अवधेश के साथ कैंट बोर्ड की टीम आई और उनके मकान को अवैध निर्माण समझकर तोड़ने लगी तभी शैलेंद्र को पड़ोसियों से घर टूटने का पता चला। पूरा परिवार मौके पर पहुंचा। शैलेंद्र के बेटे सचिन ने इसका विरोध कर दिया। कैंट बोर्ड की टीम ने पुलिस को बुलाया। मौके पर पहुंचे दरोगा सौराज सिंह भड़क गए। लड़का, दरोगा से कहता है जब उसके घर में आग लगी थी तो उसने 40-40 कॉल की थी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers