मेरठ(उप्र), 14 नवंबर (भाषा) मेरठ के मवाना क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोकशी का आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि घटना बुधवार की है। मवाना पुलिस थाने के प्रभारी राजेश कुमार कंबोज ने बताया कि पुलिस जब आमिर से गोकशी में इस्तेमाल होने वाले सजो सामान बरामद कर रही थी, तभी उसने भागने की कोशिश में उप निरीक्षक की पिस्तौल छीनने का प्रयास किया।
उन्होंने कहा, ‘‘जैसे ही पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, आमिर ने उन पर गोली चला दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के एक पैर में गोली लग गई।’’
थाना प्रभारी ने बताया कि आमिर को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
भाषा सं जफर खारी
खारी
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)