मऊ (उप्र), 12 नवंबर (भाषा) मऊ जिला मुख्यालय के भीटी चौराहे के पास एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक सिपाही की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सिपाही अवनीश सिंह (40) देर रात बाइक से ड्यूटी से बाइक लेकर वापस अपने कमरे पर जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।
जिले के पुलिस अधीक्षक इलामारन और अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री समेत अधिकारियों व पुलिसकर्मियों ने पुलिस लाइन में सिपाही अवनीश को श्रद्धांजलि दी।
अत्री ने बताया कि सिपाही अवनीश सिंह ड्यूटी से वापस अपने कमरे पर जा रहे थे, इसी दौरान सड़क हादसे में उनकी मौत हो गयी। अंबेडकर नगर जिले के निवासी अवनीश सिंह की पुलिस में 2015 में भर्ती हुई थी। पुलिस के अनुसार ट्रक चालक अपना वाहन छोड़कर फरार हो गया। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
भाषा सं आनन्द वैभव
वैभव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Lady Married With Two Men: महिला ने युवकों के साथ…
11 hours ago