रायबरेलीः Conversion in Raebareli लाख कोशिशों के बाद भी देश में धर्मांतरण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है। अलग-अलग राज्यों से बड़ी संख्या में ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच अब उत्तर प्रदेश में एक बार फिर धर्मांतरण का मामला सामने आया है। मामला रायबरेली का है। यहां एक प्रार्थना सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन का खेल चल रहा था। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने हंगामा किया। फिलहाल मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
Conversion in Raebareli मिली जानकारी के अनुसार रायबरेली के भदोखर थाना क्षेत्र के लखनऊ-इलाहाबाद बाईपास स्थित मुंशीगंज कस्बे में यह खेल चल रहा था। यहां जहां हिंदू धर्म के गरीब और भोले-भाले लोगों को पैसे का लालच देकर ईसाई धर्म में परिवर्तित करने का प्रयास किया जा रहा था। हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो लगभग 200 से 300 लोग एक बिल्डिंग के बेसमेंट में एकत्रित थे। पुलिस ने यहां से कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की है। फिलहाल कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।