Controversial Speech Against God in Badaun

Controversial Speech Against God : ‘न राम ने कुछ किया है… न कृष्ण ने कुछ दिया है…जो कुछ है बाबा साहब ने दिया है’ छात्र की हेट स्पीच

Controversial Speech Against God in Badaun: 'न राम ने कुछ किया है... न कृष्ण ने कुछ दिया है...जो कुछ है बाबा साहब ने दिया है' छात्र की हेट स्पीच

Edited By :  
Modified Date: December 9, 2023 / 03:50 PM IST
,
Published Date: December 9, 2023 3:17 pm IST

Controversial Speech Against God in Badaun : बदायूं। उत्तरप्रदेश के जिला बदायूं से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां भीमराव अंबेडकर के परिनिर्माण दिवस पर छात्रों द्वारा भाषण देते समय बवाल मच गया। बता दें कि एक छात्र द्वारा नफरती भाषण देते वक्त विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। छात्र का नाम रामसेवक बताया जा रहा है। छात्र ने भगवान राम, कृष्ण पर आपत्तिजनक भाषण दिया। जिसका वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

read more : UP Police Bharti 2023 : पुलिस कांस्टेबल के हजारों पदों पर होगी भर्ती, जल्द ही जारी होगी नोटिफिकेशन, यहां देखें चयन प्रक्रिया 

Controversial Speech Against God in Badaun : बता दें कि सहसवान पॉलिटेक्निक में ये पूरा कार्यक्रम हुआ था। जहां एक छात्र कार्यक्रम में भाषण देते हुए कहता है​ कि ये देश किसी गीता या वेद से नहीं चलता है। ये देश मेरे बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान से चलता है। आगे छात्र कहता है कि जय भीम से बड़ा कोई सम्मान नहीं है जो भीम का नहीं है वह किसी काम का नहीं है। यूं तो लो पूजते हैं लोग पत्थरों को लेकिन बाबा साहेब से बड़ा कोई भगवान नहीं है।

छात्र अपनी स्पीच जारी रखते हुए कहता है कि न तो राम ने कुछ किया है और न तो कृष्ण ने कुछ किया है। देश में जो कुछ भी किया है तो सिर्फ बाबा साहेब के संविधान ने किया है। जैसे ही छात्र ये वाक्य कहता है तो कार्यक्रम में मौजूद अन्य छात्र विरोध करने लगते हैं। जिसके बाद शिक्षक अन्य आक्रोशित छात्रों को शांत कराने के लिए पहुंचते हैं। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IBC24 News (@ibc24.in)

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers