अमेठी में कंटेनर ट्रक और मालगाड़ी की टक्कर, खलासी गंभीर रूप से घायल |

अमेठी में कंटेनर ट्रक और मालगाड़ी की टक्कर, खलासी गंभीर रूप से घायल

अमेठी में कंटेनर ट्रक और मालगाड़ी की टक्कर, खलासी गंभीर रूप से घायल

Edited By :  
Modified Date: March 18, 2025 / 12:18 PM IST
,
Published Date: March 18, 2025 12:18 pm IST

अमेठी (उप्र), 18 मार्च (भाषा) अमेठी में लखनऊ-वाराणसी (वाया सुलतानपुर) रेल खंड के रेलवे फाटक पर कंटेनर ट्रक और मालगाड़ी की टक्कर हो गई जिससे ट्रक का खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक पहले चालक के घायल होने की बात सामने आयी थी लेकिन बाद में जानकारी हुई की कंटेनर का खलासी घायल हुआ है।

उन्होंने बताया कि हादसे के कारण रेल खंड पर परिचालन बाधित हो गया था जिसके बाद में बहाल कर दिया गया और सुबह सात बजे तक ‘अप-डाउन’ लाइन पर यातायात पूरी तरह से बहाल कर दिया गया।

पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार रात करीब ढाई बजे जगदीशपुर थाना क्षेत्र में हुई जब रेलवे फाटक खुला था और गेटमैन भी नहीं था तभी तेज गति से फाटक पार कर रहे कंटेनर से मालगाड़ी टकरा गई।

उसने बताया कि टक्कर से कंटेनर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसका खलासी सोनू चौधरी (28) गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर लाया गया। उसने बताया कि बाद में चौधरी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

इस घटना में पटरियां सहित रेलवे की विद्युत लाइन को भी भारी नुकसान हुआ था, जिसकी मरम्मत का काम पूरा हो चुका है।

जगदीशपुर थाना प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वह तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे जहां खलासी सोनू चौधरी कंटेनर में फंसा हुआ था। उन्होंने बताया कि निकलवा कर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।

लखनऊ मंडल के रेल प्रबंधक सचिंद्र मोहन शर्मा ने बताया कि रेलवे के अधिकारी घटना के कुछ समय बाद मौके पर पहुंच गए।

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उपरोक्त रेल खंड पर अप लाइन पर यातायात सुबह तीन बजकर 10 मिनट पर और डाउन लाइन सुबह सात बजकर 10 मिनट पर बहाल कर दिया गया।

शेखर ने बताया कि मालगाड़ी के चालक को कोई चोट नहीं आयी है। उन्होंने बताया कि कंटेनर के चालक और खलासी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

भाषा सं जफर खारी

खारी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)