Congress will give 40 percent tickets to women in UP elections, General Secretary Priyanka Gandhi announced

 यूपी चुनाव में 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को देगी कांग्रेस, महासचिव प्रियंका गांधी ने किया ऐलान

Congress will give 40 percent tickets to women in UP elections, General Secretary Priyanka Gandhi announced

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 PM IST
,
Published Date: October 19, 2021 2:41 pm IST

लखनऊः कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को देगी । प्रियंका ने मंगलवार को यहां एक पत्रकार वार्ता में कहा, ‘आज मैं पहले वादे के बारे में बात करने जा रही हूं। हमने तय किया है कि उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देगी।’ उन्होंने कहा, ‘हम चाहते हैं कि राजनीति में महिलाएं सत्ता में पूर्ण भागीदार बनें।’

READ MORE : महज 150 रुपए बचाकर आप बन सकते है लखपति, एक साथ मिलेंगे 15 लाख रुपए 

यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस आगामी चुनाव में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर किसे पेश कर रही है, प्रियंका गांधी ने कहा , ‘‘अभी इस पर विचार नहीं किया गया है।” वहीं उनके चुनाव लड़ने के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस महासचिव ने कहा कि अभी इस बाबत कोई फैसला नहीं लिया गया है।

READ MORE : लोकसभा सांसद बाबुल सुप्रियो ने दिया इस्तीफा, बोले- ‘मेरा दिल भारी है क्योंकि मैंने अपना राजनीतिक जीवन भाजपा से शुरू किया था’ 

चुनाव में महिलाओं को इतनी अधिक भागीदारी देने संबंधी प्रश्न पर उन्होंने कहा ”मेरा बस चलता तो मैं उत्तर प्रदेश चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत की भागीदारी देती।’’

READ MORE : इस हफ्ते 5 दिन बंद रहेंगे बैंक! देख लें पूरी लिस्ट वरना हो सकती है परेशानी 

कांग्रेस महासचिव से पूछा गया कि क्या 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को देने का फार्मूला अन्य चुनावी राज्यों में भी लागू किया जायेगा इस पर उन्होंने कहा कि ”मैं उत्तर प्रदेश की चुनाव प्रभारी हूं यहां के बारे में बता सकती हूं ।” चुनाव आयोग के अनुसार, 2017 में राज्य विधानसभा चुनाव में राज्य का कुल मतदान प्रतिशत 61.04 प्रतिशत था। पुरुष मतदाताओं के 59.15 प्रतिशत की तुलना में महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 63.31 प्रतिशत रहा था ।

 
Flowers