Congress-SP Seat Sharing In UP: सपा और कांग्रेस की सीट शेयरिंग से नाराज हुए कांग्रेस नेता, कहा- ‘टूट सकता हूं, झुकूंगा नहीं…’

Congress-SP Seat Sharing In UP 'टूट सकता हूं, झुकूंगा नहीं...', फर्रूखाबाद सीट सपा को दिए जाने पर सलमान खुर्शीद ने दिखाए बगावती तेवर

  •  
  • Publish Date - February 24, 2024 / 02:37 PM IST,
    Updated On - February 24, 2024 / 03:35 PM IST

Congress-SP Seat Sharing In UP: फर्रूखाबाद। लोकसभा चुनाव के लिए INDI गठबंधन में सीटों का बंटवारा चल रहा है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन का औपचारिक ऐलान हो चुका है। जिसके बाद यूपी में कांग्रेस 17 तो सपा 63 सीटों पर लोकसभा चुनाव से पहले अपने उम्मीदवार उतारेगी। समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को जो सीटें दी हैं, उन सीटों में फर्रूखाबाद शामिल नहीं है। इसको लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

ट्वीट कर जताई नाराजगी

Congress-SP Seat Sharing In UP: कांग्रेस के सीनियर लीडर सलमान खुर्शीद ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर पार्टी को आड़े हाथ लिया लेते हुए कहा कि “फर्रूखाबाद से मेरे रिश्तों के कितने इम्तहान का सामना करना पड़ेगा? सवाल मेरा नहीं पर हमारे सब के मुस्तक़बिल का है, आने वाली नस्लों का है। खिस्मत के फैसलों के सामने कभी झुका नहीं। टूट सकता हूं, झुकूंगा नहीं। तुम साथ देने का वादा करो, मैं नघमे सुनाता रहूं।”

इस बात से नाराज हुए खुर्शीद

Congress-SP Seat Sharing In UP: बता दें पूर्व मंत्री सलमान खुर्शीद फर्रूखाबाद सीट से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते है। सेकिन सीट शेयरिंग में फर्रूखाबाद सीट सपा को दे दी गई और इस सीट से सपा ने अपना उम्मीदवार भी घोषित कर दिया है। जिस वजह से सलमान खुर्शीद ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ बगावती स्वर अपना लिए है। बता दें सलमान खुर्शीद अब तक दो बार फर्रूखाबाद सीट से चुनाव जीत चुके है। उन्होंने पहला चुनाव 1991 में जीता था, जबकि दूसरा चुनाव 2009 में जीता। उसके बाद वह लगातार दो चुनाव हारे थे।

इन सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

Congress-SP Seat Sharing In UP: लोकसभा चुनाव के लिए हुए गठबंधन में तय हुआ है कि यूपी में कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बची हुई सीटों पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मैदान में होंगे। जिन सीटों पर कांग्रेस लड़ेगी उनमें रायबरेली, अमेठी, कानपुर नगर, फतेहपुर सीकरी, बांसगांव, सहारनपुर, प्रयागराज, महराजगंज, वाराणसी, अमरोहा, झांसी, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मथुरा, सीतापुर, बाराबंकी और देवरिया शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- UP Police Bharti Exam Cancelled: बड़ी खबर, UP पुलिस भर्ती परीक्षा हुई रद्द, 6 महीने में दोबारा होगा एग्जाम

ये भी पढ़ें- Kasganj Accident: बड़ा हादसा, तालाब में गिरी श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली, बच्चों समेत कई महिलाओं की हुई मौत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें