कांग्रेस उम्मीदवार ने हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया |

कांग्रेस उम्मीदवार ने हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया

कांग्रेस उम्मीदवार ने हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया

:   Modified Date:  June 21, 2024 / 04:47 PM IST, Published Date : June 21, 2024/4:47 pm IST

हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश), 21 जून (भाषा) हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार पुष्पेंद्र वर्मा ने शुक्रवार को उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया।

नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन था।

वर्मा ने 2022 का चुनाव हमीरपुर सीट से लड़ा था, लेकिन निर्दलीय उम्मीदवार आशीष शर्मा से हार गए।

वर्मा के नामांकन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि विधानसभा से इस्तीफा देने वाले तीन निर्दलीय विधायकों को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ेगा और कांग्रेस सभी सीटों पर विजयी होगी।

देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ की तीन विधानसभा सीट तीन निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे के बाद खाली हो गईं।

इन विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में 27 फरवरी को कांग्रेस के छह बागी विधायकों के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार हर्ष महाजन के पक्ष में मतदान किया था और बाद में 23 मार्च को भाजपा में शामिल हो गए।

सुक्खू ने लोगों पर उपचुनाव थोपने के लिए भाजपा पर हमला बोला।

उन्होंने कहा कि भाजपा नेता सपने में जी रह रहे हैं और राज्य में उनका सरकार बनाने का लक्ष्य विफल हो जाएगा क्योंकि कांग्रेस तीनों सीट पर जीत दर्ज करेगी।

भाषा हक

हक पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)