Congress busy in nurturing government employees, Priyanka said - soon there will be a big announcement

शासकीय कर्मचारियों को साधने में जुटी कांग्रेस, प्रियंका बोली – बहुत जल्‍द होगी कोई बड़ी घोषणा

Congress busy in nurturing government employees, Priyanka said - soon there will be a big announcement

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:28 PM IST, Published Date : October 28, 2021/8:40 pm IST

लखनऊ, 28 अक्टूबर (भाषा) कांग्रेस की राष्‍ट्रीय महासचिव और उत्‍तर प्रदेश मामलो की प्रभारी प्रियंका गांधी बृहस्पतिवार को लखनऊ पहुंची और प्राथमिक शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। इस मौके पर कांग्रेस नेता ने शिक्षकों को भरोसा दिया कि उनके हित में कांग्रेस बहुत जल्‍द घोषणा करेगी और उसके समाधान के लिए ठोस प्रयास करेगी।

कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय से जारी बयान के अनुसार प्रियंका गांधी ने प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल की बातों व समस्याओं को गम्भीरता पूर्वक सुनकर आश्वासन दिया कि शिक्षकों-कर्मचारियों की कई मांगों पर जल्द ही कांग्रेस की तरफ से घोषणा की जाएगी और पार्टी शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों, आशा बहुओं, रसोइयों आदि की समस्याओं के समाधान के लिए ठोस प्रयास करेगी।

read more : Ghum Hai…की इस बोल्ड बाला की टॉपलेस तस्वीरों ने मचाई सनसनी, एक बार तो नहाते हुए शेयर की थी फोटो

उन्होंने कहा, ”कांग्रेस की प्रतिबद्धता आपके साथ है, आपके साथ हुए अन्याय को हम देख रहे हैं और न्याय की लड़ाई में आपके साथ हैं।” उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस महासचिव से आज मुलाकात कर कोरोना काल के दौरान चुनाव ड्यूटी करते हुए मृत शिक्षकों के हक की आवाज उठाने के लिए आभार व्यक्त किया।

read more : इनकम टैक्स अधिकारी बनकर समाजसेवी संस्था से 30 लाख रुपए की ठगी, पुलिस ने शुरू की जांच

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया संयोजक/ प्रवक्ता अशोक सिंह ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने कर्मचारियों, शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों, आंगनबाड़ी, आशा बहनों एवं रसोइयों के हितों की मांगों को प्रियंका के समक्ष रखकर समस्याओं के संबंध में विस्तृत चर्चा की।उन्‍होंने कहा विपरीत हालातों में काम करने के बाद भी समस्याओं का समाधान नही हो रहा है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के दौरान ड्यूटी करने वाले कुछ शिक्षकों की कोरोना से मौत हो गई थी। शिक्षकों की इस मौत को लेकर उत्तर प्रदेश शिक्षक संघ के पदाधिकारी और सरकार के बीच मौत के आंकड़ों को लेकर घमासान शुरू हो गया था।

read more : Ghum Hai…की इस बोल्ड बाला की टॉपलेस तस्वीरों ने मचाई सनसनी, एक बार तो नहाते हुए शेयर की थी फोटो

शिक्षक संघ ने दावा किया कि पंचायत चुनाव के दौरान 1600 से ज्यादा शिक्षकों और कर्मचारियों की मौत कोरोना से हुई, जबकि उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान पूरे उत्तर प्रदेश में सिर्फ तीन शिक्षकों की मौत हुई। कांग्रेस महासचिव समेत विपक्षी दलों ने शिक्षकों की इस लड़ाई में सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। बाद में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के निर्देश पर चुनाव के दौरान ड्यूटीरत शिक्षकों की मौत की गाइडलाइन बदली गई।