अमेठी (उप्र), 23 दिसंबर (भाषा) अमेठी जिले के मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के औरंगाबाद में 120 साल पुराने शिव मंदिर पर कथित अवैध कब्जे का मामला सामने आने के बाद अमेठी जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं।
उपजिलाधिकारी प्रीति तिवारी को सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों ने दावा किया कि दो मंजिला मंदिर 120 साल पुराना है, जिसका निर्माण गांव के निवासी रहे जेठूराम कोरी ने कराया था।
ज्ञापन में कहा गया है कि मंदिर में पूजा-अर्चना का कार्य गांव के गणेश तिवारी का परिवार करता था, लेकिन कुछ समय बाद वह गांव छोड़कर चले गए, जिसके बाद दूसरे समुदाय के लोगों ने कथित रूप से इस पर कब्जा कर लिया।
तिवारी ने बताया कि औरंगाबाद में 120 साल पुराने मंदिर पर कब्जे का मामला सामने आया है, जिसकी जांच मुसाफिरखाना के तहसीलदार को दी गई है। उनसे जल्द रिपोर्ट देने को कहा गया है।
उन्होंने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद कानून के प्रावधानों के तहत अवैध कब्जे हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
भाषा सं सलीम नोमान
नोमान
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
हत्या के दोषी दो व्यक्तियों को उम्रकैद
2 hours agoराजमिस्त्री की धारदार हथियार से हत्या
2 hours agoअगरबत्ती की चिंगारी से लगी आग, दो सगे भाइयों की…
2 hours ago