CM Yogi again targeted the opposition parties

सीएम योगी ने विपक्षी दलों पर फिर साधा निशाना, बोले- उत्तर प्रदेश में अब कानून का राज, सुरक्षा की गारंटी

CM Yogi again targeted the opposition parties

Edited By :  
Modified Date: April 29, 2023 / 05:20 PM IST
,
Published Date: April 29, 2023 2:45 pm IST

गोरखपुर : CM Yogi again targeted उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शनिवार को विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में अब कानून का राज है और सुरक्षा की गारंटी है। उत्तर प्रदेश में चार मई और 11 मई को होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने निकले योगी ने शनिवार को गोरखपुर में व्यापारियों के सम्मेलन को संबोधित किया।

Read More : यहां भारी बारिश ने मचाया तबाही, घरों में भरा पानी, नदी बन गई सड़क

CM Yogi again targeted उन्होंने कहा, “पहले गरीबों की संपत्ति और उनकी जमीनों पर कोई भी गुंडा, माफिया या सत्ताधारी दल का व्यक्ति जबरन कब्जा कर लेता था। आज उत्तर प्रदेश अराजकता से मुक्त हो गया है, प्रदेश में अब कानून का राज है, सुरक्षा की गारंटी है।” योगी ने कहा, “माफिया पहले गुंडा टैक्स मांगते थे, आज अपनी जान की भीख मांग रहे हैं।” मुख्‍यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए ‘डबल इंजन’ की सरकार की ओर से किए गए विकास कार्य गिनाए। उन्होंने कहा कि विपक्ष की पूर्ववर्ती सरकारों ने उत्तर प्रदेश की पहचान बदल दी थी, लेकिन अब चारों तरफ खुशहाली है।

Read More : Kondagaon News: पत्नी की इन हरकतों से परेशान था पति, तंग आकर उठाया खौफनाक कदम 

महराजगंज में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि ‘डबल इंजन’ की सरकार पूरे उत्तर प्रदेश में एक समान विकास परियोजनाएं देकर राज्य को प्रगति के पथ पर ले जा रही है। उन्‍होंने कहा कि भाजपा किसी का धर्म, मजहब और जाति नहीं देखती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘डबल इंजन’ की सरकार ने जाति, धर्म और मजहब के बंटवारे पर पूरी तरह से रोक लगा दी है और वह सबके विकास के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि ‘डबल इंजन’ की सरकार है, इसलिए विकास कार्य दोगुनी गति से चल रहा है।

Read More : Hyundai Motor बंद कर रहा इस देश में कारोबार, सरकार से हरी झंडी मिलने का इंतज़ार, जानें क्या हैं वजह

महराजगंज को ऋषियों, तपस्वियों, साहित्यकारों और कलाकारों की भूमि बताते हुए योगी ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में महराजगंज को ‘गुंडागर्दी’ और ‘तबाही’ के लिए जाना जाता था, लेकिन अब महराजगंज ने अपना गौरव हासिल कर लिया है। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले महराजगंज समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिले इंसेफेलाइटिस की चपेट में हुआ करते थे, लेकिन अब इस बीमारी पर काबू पा लिया गया है। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार हुआ है।

 

 
Flowers