लखनऊ: CM Yogi Adityanath Mother Health Update उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की मां की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। आनन फानन में उन्हें देहरादून के जॉलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रविवार को अपनी मां की स्थिति का जायजा लेने देहरादून के लिए सीएम योगी रवाना हो गए हैं। सीएम योगी 12:40 बजे देहरादून पहुंचेंगे।
वहां से वह सीधे अपनी मां से मिलने जॉलीग्रांट अस्पताल जाएंगे। अस्पताल से लौटकर सीएम योगी वापस देहरादून पहुंचेंगे। उनके दोपहर बाद 3:10 बजे नई दिल्ली पहुंचने का कार्यक्रम है। यूपी उपचुनाव के संदर्भ में होने वाली इस बैठक में सीएम के अलावा दोनों डिप्टी सीएम और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद रहेंगे।
आपको बता दें कि सीएम योगी की मां सावित्री देवी 80 वर्ष की हैं। बताया जा रहा है कि उनकी मां की तबीयत इससे पहले भी बिगड़ चुकी है। इसी साल जून में उन्हें उनकी तबीयत बिगड़ी थी, जिसके चलते उन्हें ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था।