CM Yogi will do Jalabhishek of Ram Lala with water of 155 countries rivers

सीएम योगी आदित्यनाथ पाकिस्तान समेत 155 देशों की नदियों के जल से करेंगे राम लला का जलाभिषेक, इस दिन होगा भव्य आयोजन

Jalabhishek of Ram Lala : अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य जोरों पर है और उसका स्वरूप भी दिखने लगा है। निर्माण कार्यों के दौरान ही

Edited By :   Modified Date:  April 7, 2023 / 10:38 AM IST, Published Date : April 7, 2023/10:38 am IST

लखनऊ : Jalabhishek of Ram Lala : अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य जोरों पर है और उसका स्वरूप भी दिखने लगा है। निर्माण कार्यों के दौरान ही श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के जलाभिषेक की तैयारी शुरू हो गई है। देश ही नहीं दुनिया भर की नदियों और समुंद्र के जल से अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में अभिषेक किया जाएगा। इसको भव्य और यादगार बनाने के लिए बड़े कार्यक्रम की तैयारी है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 23 अप्रैल को 155 देशों की नदियों के जल से राम लला का जलाभिषेक करेंगे। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि विजय जौली के नेतृत्व में एक टीम 155 देशों की नदियों का पानी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को सौंपेगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ 23 अप्रैल को मनीराम दास छावनी सभागार में ‘जल कलश’ की पूजा करेंगे।

यह भी पढ़ें : प्रदेश सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, महापौर अध्यक्ष और पार्षदों के मानदेय में वृद्धि, खाते में बढ़कर आएंगे पैसे 

2020 से शुरु हुई थी जल इकट्ठा करने की मुहिम

Jalabhishek of Ram Lala :  दिल्ली की एक गैर सरकारी संस्था दिल्ली स्टडी ग्रुप ने साल 2020 में जल इकट्ठा करने की इस मुहिम की शुरुआत की थी। इस संस्था के अध्यक्ष दिल्ली के पूर्व भाजपा विधायक विजय जौली हैं। अब जब दुनिया भर की नदियों का जल इकट्ठा हो चुका है तो श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का जलाभिषेक करने के पहले विजय जौली गुरुवार को आध्या पहुंचे।

पूर्व विधायक विजय जौली ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से विचार-विमर्श किया। उनका कहना है कि स्वर्गीय अशोक सिंघल और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से प्रेरणा लेकर मैंने प्रण किया था कि विश्व भर के नदियों और समुद्रों का जल हम भारत में एकत्रित करेंगे और उस जल से प्रभु श्रीराम के राम मंदिर का जलाभिषेक संपन्न करेंगे।

यह भी पढ़ें : Pushpa 2 Teaser: इतने बजे आएगा पुष्पा 2 का टीजर, हिंदी फिल्मों के ये सुपरस्टार बनेंगे विलेन… 

रूस-यूक्रेन की नदियों के जल का भी होगा उपयोग

Jalabhishek of Ram Lala :  पाकिस्तान की राबी नदी समेत दुनिया भर में बहने वाली नदियों में बहने वाले जल को बड़ी शिद्दत से इकट्ठा किया गया है। यहां तक कि युद्ध के दौरान ही रूस और यूक्रेन की नदियों के जल को भी एकत्रित किया गया है। इन इकट्ठा किए गए जल से श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के अभिषेक कार्यक्रम को बृहद स्वरूप देने की तैयारी है।

दुबई के रास्ते आया राबी नदी का जल

Jalabhishek of Ram Lala :  पूर्व विधायक विजय जौली ने बताया कि जब मैंने पाकिस्तान में अपने मित्रों से बात की तो उन्होंने हिंदुओं के उत्पीड़न की बात उठाई, उन्होंने उस जल को भेजने में अपनी असमर्थता दर्शाई, लेकिन जल भेजा, मैं पाकिस्तान के उन हिंदू मित्रों भाइयों को प्रणाम करता हूं जिन्होंने सार्थकता, सजगता से सक्रियता से राबी नदी के जल को पाकिस्तान से पैक करके दुबई भेजा और दुबई से मैंने उसको भारत में मंगवाने में सफलता हासिल की।

यह भी पढ़ें : ‘हमें हिंदू राष्ट्र नहीं चाहिए…हमारी ऐसी कोई मांग नहीं है’ शंकराचार्य ने मीडिया के सामने ​कह दी बड़ी बात

देश-विदेश से आएँगे गणमान्य नागरिक

Jalabhishek of Ram Lala :  इस कार्यक्रम में देश ही नहीं विदेशों के भी राजनयिक, धार्मिक और आध्यात्मिक गुरुओं के साथ गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित करने की तैयारी है। आपको बता दें कि श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन के समय भी नींव में देश की पवित्र नदियों के जल और पवित्र स्थानों की मिट्टी डाली गई थी। अब एक बार फिर पवित्र नदियों के जल से निर्माणाधीन श्री राम मंदिर का अभिषेक करने की तैयारी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें