लखनऊ, चार नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को उत्तराखंड में बस के खाई में गिरने की दुर्घटना में यात्रियों की मौत पर शोक व्यक्त किया।
समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने हादसे पर संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत यात्रियों के आश्रितों को उचित मुआवजा देने और घायलों के इलाज की व्यवस्था किये जाने की मांग की।
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में सोमवार को एक निजी बस के गहरी खाई में गिरने से कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य यात्री घायल हो गए।
बस में लगभग 60 यात्री सवार थे।
आदित्यनाथ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘उत्तराखंड के अल्मोड़ा में एक दुर्भाग्यपूर्ण सड़क हादसे में लोगों की मौत अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति मिले और घायल शीघ्र स्वस्थ हों।’’
सपा ने सोमवार को यहां एक बयान जारी कहा कि अखिलेश यादव ने उत्तराखंड के अल्मोड़ा में एक यात्री बस के 150 फुट गहरी खाई में गिरने से तीन दर्जन लोगों की मौत और कई यात्रियों के घायल होने पर गहरा दुख जताते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना के साथ ही संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की।
यादव ने उत्तराखण्ड सरकार से मृतक आश्रितों को उचित मुआवजा देने और घायलों के इलाज की व्यवस्था किये जाने की भी मांग की।
भाषा जफर आनन्द जितेंद्र
जितेंद्र
जितेंद्र
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उप्र के बरेली में मोहपाश गिरोह की सरगना गिरफ्तार
12 hours agoभक्ति के नाम पर ‘दिखावा’ करती है भाजपा : सपा…
13 hours agoसपा ने आयोग से मांगी उपचुनाव में हारी हुई सीटों…
13 hours ago