अमरोहा में 10वीं कक्षा की छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की |

अमरोहा में 10वीं कक्षा की छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की

अमरोहा में 10वीं कक्षा की छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की

Edited By :  
Modified Date: December 29, 2024 / 08:58 AM IST
,
Published Date: December 29, 2024 8:58 am IST

अमरोहा (उप्र), 29 दिसंबर (भाषा) अमरोहा में भानपुर के निकट 10वीं कक्षा की एक छात्रा ने चलती ट्रेन के आगे कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने रविवार को यह जानकारी दी।

जीआरपी के मुताबिक, गजरौला शहर के अवंतिका नगर मोहल्ले की रहने वाली महक (16) शुक्रवार सुबह घर से स्कूल के लिए निकली थी और उसने शहर के भानपुर के पास ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।

हादसे के बाद घटनास्थल पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) और जीआरपी घटना सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे।

जीआरपी चौकी गजरौला के प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

पुलिस ने बताया कि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि लड़की ने आत्महत्या क्यों की ।

भाषा सं आनन्द सिम्मी

सिम्मी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers