बलिया (उप्र), 27 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के रेवती के कंपोजिट विद्यालय में कथित तौर पर आइसक्रीम खाने के लिए विद्यालय से बाहर जाने को लेकर कक्षा एक के छात्र की शिक्षक ने पिटाई की। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष सिंह ने बृहस्पतिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मीडिया के जरिए जानकारी प्राप्त हुई है कि बुधवार को रेवती के कंपोजिट विद्यालय के कक्षा एक के छात्र कार्तिक साहनी (पांच) की विद्यालय के शिक्षक ने इसलिए पिटाई की है क्योंकि वह आइसक्रीम खाने के लिए विद्यालय से बाहर चला गया था।
उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं और खंड शिक्षा अधिकारी को तत्काल जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है।
सिंह ने बताया कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
छात्र कार्तिक साहनी ने संवाददाताओं को बताया कि वह आइसक्रीम लेने के लिये स्कूल से बाहर गया था। लौटने पर शिक्षक रजनीश राय ने उसकी पिटाई की, उसने पीठ पर चोट के निशान भी दिखाए। भाषा सं. सलीम शोभना
शोभना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)