सहारनपुर (उप्र), 29 अगस्त (भाषा) जिले के गंगोह थाना अंतर्गत एक गांव में आई एक बारात में शामिल कुछ युवकों द्वारा छत पर बैठीं महिलाओं के वीडियो बनाने को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प हो गई, जिसके बाद पुलिस ने चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक, रुस्तम गांव में बुधवार शाम बारात आई थी और वर पक्ष के कुछ लोगों द्वारा छत पर बैठीं महिलाओं का वीडियो बनाए जाने पर वधू पक्ष ने विरोध जताया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई।
पुलिस अधीक्षक सागर जैन ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया।
उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष से दो-दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
भाषा राजेंद्र जोहेब
जोहेब
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
गाजियाबाद में स्पा सेंटर की आड़ में हो रहे देह…
8 hours ago