Citizens of neighboring country caught from capital, found shocking

राजधानी से दबोचे गए पड़ोसी मुल्क का नागरिक, मिले हैरान कर देने वाले दस्तावेज, पुलिसवालों के भी उड़े होश

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 PM IST
,
Published Date: August 9, 2022 6:27 pm IST

Police arrested Bangladeshi : लखनऊ – देश में गैरकानूनी तरीकों से बांग्लादेशी नागरिक आ रहे है। जिसकों पकड़ने के लिए पुलिस पहले ही सतर्क है। वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में फर्जी पासपोर्ट लेकर दुबई से लखनऊ आए एक बांग्लादेशी नागरिक को चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अरेस्ट कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार, उसे दूसरी फ्लाइट से लखनऊ से कोलकाता जाना था। जिसके बाद मौके पर एयरपोर्ट पर उसे दबोच लिया गया। बताया जा रहा है कि उसका पासपोर्ट बांग्लादेश में बना था और इसमें सभी डाक्यूमेंट्स फर्जी थे। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : भूलकर भी ना खाएं इन फलों का बीज, होगा मौत को दावत देने के बराबर

Police arrested Bangladeshi : जानकारी अनुसार इमिग्रेशन टीम को जब उस पर संदेह हुआ तो उससे पूछताछ की गई। मगर, उसे हिंदी नहीं आती थी और टूटी फूटी भाषा में उसने बताया कि वह बांग्लादेशी नागरिक है और दिल्ली से दुबई गया था। गिरफ्तारी की खबर मिलते ही खुफिया एजेंसी के अधिकारी भी पूछताछ के लिए एयरपोर्ट पहुंच गए। जानकारी के अनुसार, बांग्लादेशी नागरिक, मजदूरी के लिए दुबई गया था और वहां से लौटा तो उसे लखनऊ में अरेस्ट कर लिया गया। ध्यान देने वाली बात ये भी है कि वह जब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से दुबई गया तो उसे किसी ने नहीं पकड़ा। मगर इमिग्रेशन टीम ने उसे वापस लौटते समय लखनऊ में गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के बाद उसे सरोजनीनगर पुलिस को सौंप दिया।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 
Flowers