उत्तरप्रदेश: देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में एक दिल दहलाने वाला वाकया सामने आया है। यहाँ एक अपार्टमेंट की ऊंचाई से गिरकर पांच साल के मासूम का करूणांत हो गया। (Child dies after falling from height in Noida) मासूम बिल्डिंग की आठवीं मंजिल से सीधे नीचे गिरा था। अपार्टमेंट के सिक्योरिटी गार्ड ने इसकी सूचना बच्चे के माँ और पिता को दी, बताया जा रहा है कि किसी को मालूम ही नहीं चला की बच्चा किस फ़्लैट से नीचे गिरा है। सिक्युरिटी गार्ड काफी देर तक खबर देने के लिए फ़्लैट ढूंढता रहा। जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। बच्चें की मौत मौके पर ही हो गई थी।
जबलपुर सिविक सेंटर स्थित मॉल में हिन्दू धर्मसेना का हंगामा, मॉल में चल रहे फैशन शो को रोका
दरअसल नोएडा सेक्टर-78 स्थित हाइड पार्क सोसायटी की आठवीं मंजिल पर बने फ्लैट की बालकनी से शुक्रवार सुबह साढ़े पांच बजे के करीब पांच साल का बच्चा सीधे नीचे आ गिरा। परिजन मासूम अक्षत चौहान को उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल लेकर गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया की बच्चे की मौत पहले ही हो चुकी थी। घटना फ्लैट संख्या 801 की बालकनी में हुई। फ्लैट में प्रभात चौहान बेटा अक्षत, बेटी और पत्नी संग रहते हैं।
7 PSUs में खत्म हुए 3.84 लाख रोजगार! प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर बोला केंद्र पर हमला
हैरानी की बात ये हैं कि घटना के समय बच्चे के पिता, मां और बहन सो रहे थे। बच्चे के गिरने के बाद भी परिवार को पता नहीं चला। घटना के करीब 10 मिनट बाद सिक्योरिटी गार्ड को घटना को जानकारी हुई। (Child dies after falling from height in Noida) बच्चा किस फ्लैट से गिरा इसका पता लगाने में ही 20 मिनट का समय लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है। मृतक बच्चे का इसी साल नर्सरी में दाखिला हुआ था।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें