सर्दी में रैन-बसेरों में रहने वालों का हाल जानने पहुंचे मुख्यमंत्री आदित्यनाथ |

सर्दी में रैन-बसेरों में रहने वालों का हाल जानने पहुंचे मुख्यमंत्री आदित्यनाथ

सर्दी में रैन-बसेरों में रहने वालों का हाल जानने पहुंचे मुख्यमंत्री आदित्यनाथ

Edited By :  
Modified Date: January 16, 2025 / 12:28 AM IST
,
Published Date: January 16, 2025 12:28 am IST

(फोटो के साथ)

लखनऊ, 15 जनवरी (भाषा) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार की रात कड़ाके की सर्दी के बीच राजधानी लखनऊ के रैन बसेरों में ठहरे लोगों का हाल जानने पहुंचे।

मुख्यमंत्री का काफिला पहले मिल कॉलोनी पहुंचा, जहां उन्होंने रैन बसेरे में ठहरे लोगों से कुशलक्षेम जानने के साथ-साथ संवाद भी किया और फिर लक्ष्मण मेला रोड की ओर भी गए जहां अलग-अलग रैन बसेरों में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये लोग ठहरे हुए थे।

आधिकारिक बयान के मुताबिक, इन रैन बसेरों में कोई अपने परिजन को चिकित्सक को दिखाने के लिए तो कोई किसी अन्य कार्य से आया था। मुख्यमंत्री ने उनसे पूछा कि यहां रैन बसेरों में कोई परेशानी तो नहीं तो सबने व्यवस्था को लेकर संतोषजनक जवाब दिया।

मुख्यमंत्री ने कड़ाके की ठंड में हर जरूरतमंद को आश्रय उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

भाषा राजेंद्र जोहेब

जोहेब

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers