झांसी, 11 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनसामान्य को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले और इसके लिए शासन द्वारा लक्षित विकास कार्यों को गति प्रदान करें।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना अभियान के क्रेडिट शिविर की शुरुआत करने के बाद मंडलीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में निर्देश दिया कि झांसी मंडल में शासन द्वारा लक्षित विकास कार्यों को गति देते हुए शीघ्रता के साथ पूरा करें, जिससे जन सामान्य को सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।
बयान में बताया गया कि योगी ने कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि किसानों को अपने खेतों में स्थानीय जलवायु के अनुरूप औषधीय फसलों के उत्पादन के लिए प्रेरित करें ताकि अन्नदाताओं को फसल की बिक्री पर अधिक से अधिक आर्थिक लाभ प्राप्त हो सके।
बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि झांसी मंडल के तीनों जिलों में आयोजित होने वाले जन आरोग्य मेलों में संक्रमित बीमारियों के लक्षण, रोकथाम एवं उपचार के बारे में लोगों को जागरूक करें।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम सचिवालयों को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ते हुए जनोपयोगी बनाया जाए।
मुख्यमंत्री योगी ने बिजली विभाग की समीक्षा के अंतर्गत अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि झांसी मंडल के तीनों जिलों में ‘रोस्टर’ के अनुरूप निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
भाषा आनन्द जितेंद्र
जितेंद्र
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)