Chicken burger served at restaurant in Bulandshahr : बुलंदशहर। बुलंदशहर जिले के खुर्जा इलाके में शिवरात्रि के दिन एक रेस्तरां में चिकन (मांस) बर्गर परोसे जाने की सूचना मिलने पर एक संगठन के कार्यकर्ताओं ने वहां हंगामा किया। विश्व हिंदू परिषद के एक पदाधिकारी ने कहा कि ऐसी शिकायत पहले भी मिली थी और जब रेस्तरां के अंदर जाकर देखा गया तो वहां बहुत सारा चिकन मिला।
Chicken burger served at restaurant in Bulandshahr : उन्होंने कहा प्रशासन और हिंदू संगठनों ने पहले ही सचेत कर दिया था कि सावन के महीने में चिकन या किसी भी प्रकार का कोई भी मांस नहीं बिकेगा लेकिन इसके बावजूद रेस्तरां मालिक अपनी हठधर्मी से ऐसा कर रहा है। हम इसे सील करने की मांग करते हैं।
Chicken burger served at restaurant in Bulandshahr : खुर्जा के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) राकेश कुमार ने कहा, रेस्तरां में जो चिकन मिला है, उसकी जांच की जा रही है। यह निर्देश थे कि अभी इसकी बिक्री नहीं की जाएगी। इस संबंध में सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल रेस्तरां बंद कराया जा रहा है।
Follow us on your favorite platform:
गाजियाबाद में घर में आग लगने से चार लोगों की…
4 hours agoअमेठी में कोहरे के कारण वाहनों के टकराने से एक…
4 hours ago