मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), 20 अक्टूबर (भाषा) कैराना क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक नाहिद हसन पर बृहस्पतिवार को विशेष एमपी एमएलए अदालत में धमकी देने और धोखाधड़ी के एक मामले में आरोप तय किए गए।
अदालत में हसन तथा मामले के अन्य अभियुक्तों के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और जानबूझकर अपमान करने के आरोप तय किए। मामले की अगली सुनवाई तीन नवंबर को होगी।
नाहिद हसन इस वक्त चित्रकूट जिला जेल में बंद हैं। उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच कैराना की विशेष एमपी एमएलए अदालत में पेश किया गया।
सहायक अभियोजन अधिकारी अनु तोमर ने बताया कि हसन तथा आठ अन्य अभियुक्तों पर मोहम्मद अली नामक एक व्यक्ति से धोखाधड़ी करने और धमकी देने का आरोप है। इस मामले में 2018 में मुकदमा दर्ज किया गया था।
भाषा सं सलीम सिम्मी
सिम्मी
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)