जाट समाज के ‘जातिवादी’ लोगों ने बसपा को वोट नहीं दिया : मायावती ने हरियाणा के नतीजों पर कहा |

जाट समाज के ‘जातिवादी’ लोगों ने बसपा को वोट नहीं दिया : मायावती ने हरियाणा के नतीजों पर कहा

जाट समाज के ‘जातिवादी’ लोगों ने बसपा को वोट नहीं दिया : मायावती ने हरियाणा के नतीजों पर कहा

:   Modified Date:  October 9, 2024 / 12:06 AM IST, Published Date : October 9, 2024/12:06 am IST

लखनऊ, आठ अक्टूबर (भाषा) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मंगलवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव में पार्टी की करारी पराजय के बाद आरोप लगाया कि जाट समाज के ‘‘जातिवादी’’ लोगों ने बसपा को वोट नहीं दिया।

दिवंगत जाट नेता पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल के परिजनों के नेतृत्व वाले इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के गठबंधन से हरियाणा के चुनाव में उतरी बसपा को एक भी सीट पर जीत न मिलने के बाद मायावती ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हरियाणा विधानसभा चुनाव बसपा व इनेलो ने गठबंधन करके लड़ा, किन्तु आज आए परिणाम से स्पष्ट है कि जाट समाज के जातिवादी लोगों ने बसपा को वोट नहीं दिया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जिससे बसपा के उम्मीदवार कुछ सीटों पर थोड़े वोटों के अंतर से हार गए, हालांकि बसपा समर्थकों का पूरा वोट मिला है।”

मायावती ने अपने श्रृंखलाबद्ध पोस्ट में कहा, ‘‘उप्र के जाट समाज के लोगों ने अपनी जातिवादी मानसिकता को काफी हद तक बदला है और वे बसपा से विधायक तथा सरकार में मंत्री भी बने हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हरियाणा के जाट समाज के लोगों को भी उनके पदचिन्हों पर चलकर अपनी जातिवादी मानसिकता को जरूर बदलना चाहिए, यह खास सलाह है।’’

भाषा आनन्द शफीक

शफीक

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers