भदोही (उप्र), एक नवंबर (भाषा) झारखंड के पलामू की एक महिला ने भदोही के एक व्यक्ति के खिलाफ धोखा देकर दूसरी शादी करने, दो साल तक शारीरिक शोषण करने और दो बार जबरन गर्भपात कराने का मामला दर्ज कराया है।
पुलिस अधीक्षक मीनाक्षी कात्यायन ने शुक्रवार को बताया कि शिकायतकर्ता महिला का आरोप है कि नोएडा में नौकरी करने वाले अनिल यादव की (पहली) पत्नी अपने सात साल के बच्चे के साथ यहां गांव में रहती है।
झारखंड के पलामू जिले की शिकायतकर्ता भी नोएडा में रहकर नौकरी करती है। दोनों ने जान-पहचान के बाद 22 मार्च, 2022 को शादी कर ली थी। महिला का आरोप है कि अनिल यादव ने दो बार उसका जबरदस्ती गर्भपात करा दिया।
कात्यायन ने बताया कि शिकायतकर्ता महिला को इसी साल सितंबर में पता चला कि अनिल यादव पहले से शादीशुदा और एक बच्चे का पिता है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में बुधवार को आरोपी अनिल यादव के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद पांडेय को विवेचना का निर्देश दिया गया है।
भाषा सं राजेंद्र राजकुमार
राजकुमार
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सपा ने आयोग से मांगी उपचुनाव में हारी हुई सीटों…
3 hours agoकिशोरी और उसकी मां को मोबाइल पर नग्न फोटो भेजने…
4 hours ago