बीमा राशि के दावे के लिए मां को दर्शाया मृत, मामला दर्ज |

बीमा राशि के दावे के लिए मां को दर्शाया मृत, मामला दर्ज

बीमा राशि के दावे के लिए मां को दर्शाया मृत, मामला दर्ज

Edited By :  
Modified Date: October 23, 2024 / 10:27 PM IST
,
Published Date: October 23, 2024 10:27 pm IST

आगरा (उप्र), 23 अक्टूबर (भाषा) आगरा के हरीपर्वत थानाक्षेत्र में एक युवक ने अपनी मां को कथित रूप से मृत दिखाकर उनकी बीमा राशि अवैध रूप से पाने की कोशिश की। पुलिस ने यह जानकारी दी।

‘आईसीआईसीआई प्रूण्डेशियल लाइफ इंश्योरेंस’ की संजय प्लेस शाखा के प्रबंधक अमित मेहरोत्रा ने शिकायत दर्ज करायी है कि रामनगर के अमित अग्रवाल ने 23 जनवरी 2017 और 24 जनवरी 2018 को मां गिरजेश अग्रवाल के नाम से 30 लाख और 50 लाख रुपये की बीमा पालिसी ली थी। दोनों ही पॉलिसी में अमित ‘नोमिनी’ बना।

इस शिकायत के अनुसार 16 जून 2023 को बेटे ने मां का मृत्यु प्रमाण पत्र लगाकर कंपनी में बीमा की रकम पर दावा किया। लेकिन ‘सर्वेयर’ की जांच में मां गिरजेश जीवित मिलीं। वह दूसरे बेटे के साथ रह रही थीं।

थाना प्रभारी आलोक कुमार ने बताया कि शिकायत और साक्ष्य के आधार पर अमित अग्रवाल और उनकी मां गिरजेश पर मुकद्मा दर्ज कर लिया गया है और इसकी जांच की जा रही है।

भाषा सं राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers