पीलीभीत, 15 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के पीलीभीत टाइगर रिजर्व (पीटीआर) के हरिपुर रेंज में मंगलवार को एक मादा तेंदुए का शव बरामद किया गया। वन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि तेंदुए का शव देखकर गश्त कर रहे वनकर्मियों ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी, जिसके बाद अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
उन्होंने बताया कि तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
पीलीभीत टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक मनीष सिंह ने बताया कि मंगलवार को गश्त के दौरान मादा तेंदुए का शव देखा गया।
उन्होंने बताया, “प्रारंभिक जांच में बाघ के पैरों के निशान मिले, जिससे लगता है कि बाघ से लड़ाई में माता तेंदुए की मौत हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से और जानकारी सामने आएगी।”
भाषा सं आनन्द जितेंद्र
जितेंद्र
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
गीजर से गैस रिसाव के कारण नहाते समय छात्रा की…
6 hours ago