बहराइच: UP Accident उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में राजमार्ग पर कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गयी और तीन बच्चों सहित चार अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। ग्रामीण क्षेत्र के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि घटना शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात करीब सवा तीन बजे बहराइच-नानपारा राजमार्ग पर खुदातभारी के पास हुई।
UP Accident उन्होंने बताया कि रुपईडीहा थाना क्षेत्र के सिजौली निवासी सात लोग कार में सवार होकर बलरामपुर से रुपईडीहा की ओर जा रहे थे तभी सामने से आ रहे ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। त्रिपाठी ने बताया कि नौशाद (25), हामिद (60) और आरिफ (70) की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि कार में सवार हाशिम (45), अर्श (10), अरशा बानो (पांच) और अरशद (12) गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Read More : बीजेपी विधायक का बड़ा बयान, बोले- मैं भी कर रहा मंत्री बनने की कोशिश, रायपुर से एक मंत्री जरूरी
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया है। एएसपी ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और ट्रक चालक वाहन को घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है। नानपारा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राकेश सिंह ने बताया कि कार सवार सभी लोग एक ही परिवार के थे।
Follow us on your favorite platform: