विधानसभा उपचुनाव के प्रचार में ‘दिमागी बुखार से शून्य मौतों’ का अभियान शामिल होगा: भाजपा |

विधानसभा उपचुनाव के प्रचार में ‘दिमागी बुखार से शून्य मौतों’ का अभियान शामिल होगा: भाजपा

विधानसभा उपचुनाव के प्रचार में ‘दिमागी बुखार से शून्य मौतों’ का अभियान शामिल होगा: भाजपा

:   Modified Date:  October 19, 2024 / 07:48 PM IST, Published Date : October 19, 2024/7:48 pm IST

लखनऊ, 19 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शनिवार को कहा कि 13 नवंबर को विधानसभा की नौ सीट पर होने वाले उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ‘दिमागी बुखार से शून्य मौतों’ के अपने अभियान को चुनाव प्रचार का हिस्सा बनाएगी।

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जल जीवन मिशन (जेजेएम) ने राज्य में इस उद्देश्य को प्राप्त करने में प्रमुख योगदान दिया है।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ द्वारा राज्य की नौ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तैयारियों को लेकर बुलाई गयी बैठक में शामिल होने के बाद ब्रजेश पाठक ने ‘पीटीआई-भाषा’ को यह जानकारी दी।

इस कदम को लोकसभा चुनाव में राज्य की 80 में से सिर्फ 36 सीट पर सिमट जाने के बाद पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने के लिए व्यापक तैयारी के रूप में देखा जा रहा है।

पाठक ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “ हम मच्छर जनित बीमारियों के प्रसार को रोकने में सफल रहे हैं और इस साल इन बीमारियों से एक भी मौत नहीं हुई। पिछले साल की तुलना में डेंगू के मामलों में उल्लेखनीय कमी आई है।”

उन्होंने दावा किया कि यह सब एक समन्वित बहु-विभागीय अभियान का प्रयास है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा, “हम निश्चित रूप से अपनी सरकार के प्रभावशाली स्वास्थ्य रिपोर्ट कार्ड के साथ जनता के पास जाने वाले हैं। चाहे वह कोविड-19 वैश्विक बीमारी हो जिसमें हमारी डबल इंजन सरकार ने मुफ्त राशन, टीकाकरण और दवाओं के माध्यम से लोगों की मदद की या फिर इस अभियान की प्रभावशाली उपलब्धि, हमारी सरकार ने हमेशा लोगों को प्राथमिकता देने की नीति का पालन किया है।”

भाषा मनीष आनन्‍द जितेंद्र

जितेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)