अवैध रूप से लाखों रुपये के पटाखे का भंडारण करने पर कारोबारी गिरफ्तार |

अवैध रूप से लाखों रुपये के पटाखे का भंडारण करने पर कारोबारी गिरफ्तार

अवैध रूप से लाखों रुपये के पटाखे का भंडारण करने पर कारोबारी गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: November 8, 2023 / 04:36 PM IST
,
Published Date: November 8, 2023 4:36 pm IST

बलिया (उप्र), आठ नवंबर (भाषा) बलिया जिले के नगरा क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से अवैध रूप से रखे गये करीब 40 लाख रुपये मूल्य के पटाखे बरामद किये।

पुलिस अधीक्षक एस. आनंद ने बताया कि नगरा थाने की पुलिस और स्वाट टीम ने बुधवार को नगरा कस्बे के कुजड़ा मुहल्ला के रहने वाले सागर बरनवाल को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 68 अदद बड़े डिब्बों में रखे करीब 40 लाख रुपये मूल्य के पटाखे बरामद किये।

उन्होंने बताया कि बरामद पटाखों का वजन करीब 12 क्विंटल है। सागर बरनवाल रसड़ा कस्बे का व्यापारी है तथा उसने नगरा कस्बे में अवैध रूप से पटाखों का भंडारण किया था।

भाषा सं सलीम संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers