गोरखपुर, (उप्र) 25 नवंबर (भाषा) गोरखपुर जिले में गुलरिहा थाना क्षेत्र के एक मंदिर में सोमवार सुबह एक बुजुर्ग पुजारी का जला हुआ शव बरामद किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह गोरखपुर के गुलरिहा इलाके में बामंत माता मंदिर में पुजारी को जला हुआ पाया गया। पुजारी की पहचान गंगा दास (95) के रूप में हुई है, जो घटना के समय मंदिर के बरामदे में सो रहे थे।
पुलिस ने बताया कि सुबह तक उनका शरीर करीब-करीब पूरी तरह जल चुका था, केवल सिर का एक हिस्सा बचा था।
पुलिस ने बताया कि पुजारी सुनने और बोलने में अक्षम थे, ऐसे में इस घटना के दौरान वह मदद के लिए पुकार नहीं सके होंगे, यही कारण है कि किसी को भी इसकी जानकारी नहीं हुई।
पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिनव त्यागी के नेतृत्व में पुलिस जांच करने के लिए घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने कहा कि मौत का सटीक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह दुर्घटनावश हुआ होगा।
पुलिस के अनुसार, गंगा दास ने ठंडी रात में गर्म रहने के लिए आग जलाई होगी, जिसके कारण यह घातक घटना हुई होगी। ‘जंगल डुमरी नंबर दो’ के निवासी गंगादास लंबे समय से मंदिर में रहते थे। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
भाषा सं आनन्द राजकुमार
राजकुमार
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
युवा शक्ति की उपेक्षा कर कोई देश कभी आगे नहीं…
51 mins agoएटा में जमीन विवाद को लेकर हिंसक झडप, 16 नामजद…
2 hours agoदेश के लिये सोचने वाले सभी लोग भाजपा के साथ…
2 hours agoकुंदरकी विस उपचुनाव : सपा के गढ़ में तीन दशक…
3 hours ago