बलिया (उप्र), 17 दिसंबर (भाषा) बलिया के चित्तू पांडेय इलाके में अतिक्रमण कर बनाए गए भाजपा के शिविर कार्यालय को नगर पालिका प्रशासन ने मंगलवार को बुलडोजर चलवाकर जमींदोज करवा दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बलिया नगर पालिका परिषद, जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम जिला मुख्यालय के चित्तू पांडेय क्षेत्र स्थित इंदिरा मार्केट में अतिक्रमण कर बनाए गए भाजपा के शिविर कार्यालय पर पहुंची और बुलडोजर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान टीम को किसी प्रतिरोध का सामना नहीं करना पड़ा।
प्रभारी नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कैंप कार्यालय पर बुलडोजर की कार्रवाई की पुष्टि की है।
इस कार्रवाई को लेकर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह ने प्रशासन पर निशाना साधा और कहा कि तकरीबन चार दशक से यह कार्यालय स्थापित था और प्रशासन ने गलत कार्रवाई करते हुए दफ्तर पर बुलडोजर चला दिया।
सिंह ने कहा, ‘‘बेईमानों ने आकर बुलडोजर चलाया, इसके लिए मुझे खेद है। यहां के अपर जिलाधिकारी और सिटी मजिस्ट्रेट भ्रष्ट और बेईमान हैं।’’
भाषा सं सलीम आशीष
आशीष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उप्र : कार की चपेट में आने से एक ही…
1 hour agoउत्तर प्रदेश विधानसभा में आठ विधेयक पारित
1 hour ago