बुलंदशहर: Guddu Pandit ex Wife Kajal Sharma उत्तर प्रदेश की सियासत में इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। जहां एक ओर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान के बाद योगी कैबिनेट और संगठन में बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। दूसरी ओर पूर्व सपा विधायक गुड्डू पंडित के घर की लड़ाई अब सड़कों पर आ गई है। दरअसल गुड्डू पंडित की पूर्व पत्नी काजल शर्मा का वीडियो सोश्ल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो गुड्डू पंडित सहित अपने परिवार वालों पर गंभीर आरोप लगाई है।
Guddu Pandit ex Wife Kajal Sharma मिली जानकारी के अनुसार सार्थक शर्मा समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक गुड्डू पंडित की पहली पत्नी काजल शर्मा का बेटा है। गुड्डू पंडित की दूसरी पत्नी अर्चना पांडा ने सार्थक शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। अर्चना पांडा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। बुलन्दशहर सिटी कोतवाली में पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में अर्चना पांडा ने गुड्डू पंडित और सार्थक शर्मा पर कई गंभीर आरोप लगाए। इस वीडियो में अर्चना पांडा सीधे अखिलेश यादव को संबोधित करते हुए उन्हें इस मामले में दखल देने का अनुरोध कर रही हैं। उन्होंने कहा है कि अखिलेश जी जब तक आप नहीं आएंगे मैं गाड़ी से नहीं उतरूंगी… न ही कंप्लेंट दूंगी क्योंकि ये लोग मुझे और मेरे बेटे को मार देंगे! उन्होंने कई अन्य लोगों का नाम भी लिया और अपने साथ हुए ज्यादाती की पूरी कहानी इस वीडियो में बयां कर रही हैं।
बता दें कि पूर्व विधायक गुड्डु पंडित की दूसरी पत्नी अर्चना पंडित सपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महासचिव हैं। उन्होंने 2023 में बुलंदशहर नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए सपा के बैनर तले चुनाव लड़ा था। वह भाजपा प्रत्याशी हिमांशु मित्तल की पत्नी से हारकर दूसरे स्थान पर रहीं थीं। वह राजनीति में पूरी तरह सक्रिय हैं और सामाजिक कार्यों में भी आगे रहती हैं।
▶बुलन्दशहर: सपा के पूर्व विधायक गुड्डू पंडित की पत्नी ने सौतेले बेटे पर दर्ज कराया मुकदमा
▶घर में घुसकर गाली गलौच की धाराओं में दर्ज कराया सौतेले पुत्र पर मुकदमा
▶अर्चना पांडा ने सौतेले पुत्र सार्थक शर्मा पर घर में घुसकर मारपीट का आरोप भी लगाया
▶घटना की सूचना पर मौके पर… pic.twitter.com/vBg4f4NNDJ— IBC24 News (@IBC24News) July 18, 2024