त्रिलोक चन्द/बुलंदशहर। Contract Employees Protest Latest News : दिवाली का त्योहार नजदीक आ गया है। ऐसे में हर विभाग के संविदा कर्मचारी वेतन वृद्धि और नियमिततिकरा की मांग राज्य सरकार के समक्ष रख रहे हैं। लेकिन यूपी में संविदा कर्मचारी से संबंधित का खबर सामने आई है। जहां बुलंदशहर में वेतन वृद्धि की मांग को लेकर उग्र सफाई कर्मचारियों ने सफाई इंस्पेक्टर को ही चप्पलों से पीट दिया। संविदा सफाई कर्मचारियों ने दफ़्तर में घुसकर सफाई इंस्पेक्टर को लात घूसों से पीटा जिसका वीडियो भी सामने आया है।
बता दें कि संविदा सफाई कर्मचारी लंबे समय से वेतन वृद्धि और नियमितिकरण की मांग कर रहे थे। इस बीच, विरोध के दौरान उग्र हुए सफाई कर्मचारियों ने नगर पालिका बुलन्दशहर में तैनात सफाई इंस्पेक्टर को चप्पलों से पीट दिया। मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। ये पूरा मामला बुलन्दशहर नगर पालिका के दफ्तर का है।
कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि स्वच्छता निरीक्षक ने केवल उन्हें ही नहीं, बल्कि महिला कर्मचारियों को भी पीटा है। कर्मचारी पिछले पांच साल से केवल पांच हजार रुपये प्रतिमाह वेतन पर काम कर रहे हैं, जबकि अन्य वार्डों में कार्यरत कर्मचारियों को 410 रुपये प्रतिदिन वेतन मिल रहा है। जब भी वेतन बढ़ाने की मांग की जाती है, उन्हें नौकरी से हटाने की धमकी दी जाती है।
बता दें कि कर्मचारियों का वेतन नियमानुसार तब तक नहीं बढ़ाया जा सकता जब तक नया टेंडर जारी नहीं होता। हम उनकी मांगों को जायज मानते हैं, लेकिन उनके हंगामे का तरीका गलत है। उनके कार्यालय में तोड़फोड़ की गई है, और जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।