Bride Kidnap Before Suhagrat in front SP Office in Bulandshahr

Bride Kidnap Before Suhagrat: सुहागरात से पहले उठा ले गए दुल्हन को, कुछ कर पाता दूल्हा उससे पहले स्कूटी में लेकर हो गए फुर्र

Bride Kidnap Before Suhagrat: सुहागरात से पहले उठा ले गए दुल्हन को, एसपी ऑफिस के सामने युवती के परिजनों ने दिया वारदात को अंजाम

Edited By :  
Modified Date: October 4, 2024 / 01:36 PM IST
,
Published Date: October 4, 2024 1:36 pm IST

त्रिलोक चन्द, बुलंदशहर: Bride Kidnap Before Suhagrat  जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एसपी ऑफिस के सामने से नवविवाहिता को परिजन उठाकर ले गए। बताया जा रहा है कि युवती शादी के बाद अपने पति के साथ मायके वालों से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग करने पहुंची थी। लेकिन दोनों दंपति एसपी कार्यालय के अंदर पहुंचते उससे पहले युवती को मायके वाले उठाकर ले गए। बताया जा रहा है कि दोनों ने लव मैरिज की थी।

Read More: Airtel Data Loan Number: Airtel का खास ऑफर, एक कोड डालते ही मिलेगा इतने GB डेटा लोन 

Bride Kidnap Before Suhagrat  मिली जानकारी के अनुसार सना नाम की युवती ने 1 सितंबर को मोहम्मद सुहैल के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से लव मैरिज की थी। बताया जा रहा है कि युवती के परिजन इस शादी के लिए राजी नहीं थे, लेकिन सना और सुहैल ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी कर ली थी। शादी के बाद से सना और सुहैल को ऑनर किलिंग का खतरा सता रहा था और इसी के चलते सुरक्षा की मांग करने के लिए एसपी ऑफिस फरियाद लेकर पहुंचे थे। युवती को उठाकर ले जाने का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।

Read More: Rashid Khan Marriage News: दिग्गज क्रिकेटर ने करीबी रिश्तेदार के साथ रचाई शादी, क्या आपने देखी उनकी पत्नी की पहली तस्वीर

वहीं, मौके पर मौजूद एक युवक ने युवती को उठाकर ले जाने का वीडियो बना लिया, जिसे देखते ही उसके परिजनों ने धमकी भी दी है। बताया जा रहा है कि इससे पहले युवती के परिजनों ने सुहैल और उसके परिजनों को जान से मारने की भी धमकी दी थी। फिलहाल पीड़ित पति की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Read More: Agra Teacher Fake Call News: ‘आपकी बेटी सेक्स रैकेट में फंस गई है, तुरंत 1 लाख रुपए ट्रांसफर करो’ सुनते ही मां को आया हार्ट अटैक, व्हाट्सएप पर आया था कॉल

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो