Vaccine ki freezer me Beer cans: अजब-गजब... अस्पताल के वैक्सीन फ्रीजर में ठंडी की जा रही बीयर की कैन, स्वास्थ्य महकमे में मचा हड़कंप |Vaccine ki freezer me Beer cans

Vaccine ki freezer me Beer cans: अजब-गजब… अस्पताल के वैक्सीन फ्रीजर में ठंडी की जा रही बीयर की कैन, स्वास्थ्य महकमे में मचा हड़कंप

Vaccine ki freezer me Beer cans: अजब-गजब... अस्पताल के वैक्सीन फ्रीजर में ठंडी की जा रही बीयर की कैन, स्वास्थ्य महकमे में मचा हड़कंप

Edited By :   Modified Date:  August 6, 2024 / 05:16 PM IST, Published Date : August 6, 2024/5:16 pm IST

Vaccine ki freezer me Beer cans: बुलंदशहर। आजतक आपने स्वास्थ्य विभाग के एक से बढ़कर एक कारनामे देखे और सुने होंगे। लेकिन, अब जो मामला हम आपको बताने जा रहे हैं उसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएगें। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से सामने आया है, जहां स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली। यहां वैक्सीन रखने वाले डीप फ्रीजर में बीयर की कैन भी ठंडी हो रही थी। वहीं, अब इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Read More: Hariyali Teej 2024 Mehndi Designs: हरियाली तीज को बनाए और भी ज्यादा खास, इन खूबसूरत मेहंदी डिजाइनों से सजाएं हाथ 

इस मामले की सूचना लगते ही स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। विभागीय अधिकारी अब मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कह रहे हैं। लेकिन, यह मामला तूल पकड़ रहा है। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने नवजात बच्चों के लिए सभी सरकारी अस्पतालों में बीसीजी पोलियो वैक्सीन के अलावा जीवन रक्षक दवाएं, हेपेटाइटिस बी वैक्सीन व उपचार हेतु अन्य दवाएं डीप फ्रीजर में रखने के निर्देश/आदेश दिए हैं। लेकिन, बुलंदशहर के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी इन निर्देशों/आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं।

Read More: साहसी बेटी ने नक्सलियों के हाथ से छीन लिया हथियार! रात के अंधेरे में इस तरह बचाई पिता की जान

यह पूरा मामला बुलंदशहर के धरपा स्थित सरकारी सीएचसी का है, जहां दवाओं के रखने के लिए बने फ्रीजर में बीयर की कैन ठंडी की जा रही थी। इधर, संबंधित अधिकारी दावा कर रहे हैं कि इस प्रकरण में जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी। बुलंदशहर सीएमओ विनय कुमार के अनुसार, 5 अगस्त को मामले की जानकारी मिली थी। CMO को इस प्रकरण में जांच अधिकारी नियुक्त किया है। फिलहाल, मामले की जांच चल-पड़ताल रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp