Vaccine ki freezer me Beer cans: बुलंदशहर। आजतक आपने स्वास्थ्य विभाग के एक से बढ़कर एक कारनामे देखे और सुने होंगे। लेकिन, अब जो मामला हम आपको बताने जा रहे हैं उसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएगें। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से सामने आया है, जहां स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली। यहां वैक्सीन रखने वाले डीप फ्रीजर में बीयर की कैन भी ठंडी हो रही थी। वहीं, अब इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
इस मामले की सूचना लगते ही स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। विभागीय अधिकारी अब मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कह रहे हैं। लेकिन, यह मामला तूल पकड़ रहा है। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने नवजात बच्चों के लिए सभी सरकारी अस्पतालों में बीसीजी पोलियो वैक्सीन के अलावा जीवन रक्षक दवाएं, हेपेटाइटिस बी वैक्सीन व उपचार हेतु अन्य दवाएं डीप फ्रीजर में रखने के निर्देश/आदेश दिए हैं। लेकिन, बुलंदशहर के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी इन निर्देशों/आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं।
यह पूरा मामला बुलंदशहर के धरपा स्थित सरकारी सीएचसी का है, जहां दवाओं के रखने के लिए बने फ्रीजर में बीयर की कैन ठंडी की जा रही थी। इधर, संबंधित अधिकारी दावा कर रहे हैं कि इस प्रकरण में जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी। बुलंदशहर सीएमओ विनय कुमार के अनुसार, 5 अगस्त को मामले की जानकारी मिली थी। CMO को इस प्रकरण में जांच अधिकारी नियुक्त किया है। फिलहाल, मामले की जांच चल-पड़ताल रही है।
मेरठ में हथियारों की तस्करी का आरोपी गिरफ्तार
37 mins agoजब तक फर्जी वोट डालने से रोकने के लिए आयोग…
2 hours ago