त्रिलोक चन्द, बुलंदशहर: BSP Leader Haji Babu शहर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक बोरे में बसपा नेता की लाश मिली। बताया जा रहा है कि बसपा नेता बीते कुछ दिनो से लपता था, जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी। शनिवार शाम पुलिस ने जिन आरोपियों को हिरासत में लिया था उनकी निशानदेही पर लाश बरामद कर ली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
BSP Leader Haji Babu मिली जानकारी के अनुसार बसपा नेता हाजी बाबू पूर्व में खुर्जा नगर अध्यक्ष रह चुके हैं। बताया गया कि खुर्जा के मुहल्ला कोट निवासी बहुजन समाज पार्टी के पूर्व नगराध्यक्ष हाजी बाबू शुक्रवार को घर से स्कूटी लेकर निकले थे। लेकिन देर शाम तक बसपा नेता अपने घर नहीं पहुंचे थे। इसके बाद परिजन चिंतित हो उठे। बसपा नेता के परिजनों ने कई जगह तलाश किया। जब कहीं कोई सुराग नहीं लगा तो बसपा नेता के परिजनों ने देर रात कोतवाली पहुंचकर मामले की तहरीर पुलिस को देकर सकुशल बरामदगी की मांग की।
पुलिस ने मोबाइल नंबर की लोकेशन के आधार पर कालिंदी कुंज में एक सड़क किनारे से उनका मोबाइल बरामद कर लिया। लेकिन शनिवार दोपहर तक भी उनका कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद पुलिस ने लापता बसपा नेता का मोबाइल सर्विलांस पर लगाया। कोतवाली प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि उनकी तलाश की जा रही है।
Read More: Ravi Pushya Yoga: इन राशियों के जातकों पर बरसेगी विष्णु-लक्ष्मी की कृपा, बने ये 3 शुभ योग
आज शनिवार दोपहर उनके घर के लोगो के साथ काफी संख्या में बसपाइयों ने कोतवाली पहुंचकर उनकी सकुशल बरामदगी की मांग की थी। कोतवाली प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि उनकी तलाश की जा रही है। लेकिन शाम को बसपा नेता का शव एक बोरी में बंद मिला। जिस पर लापता बसपा नेता के परिजनों को इसकी सूचना दी गई। बसपा नेता की हत्या से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस बसपा नेता के हत्या के कारणों की जांच कर रही है। वहीं बसपा नेता की हत्या के मामले में हिरासत में लिए आरोपी से पूछताछ कर रही है।
CM Yogi in Mahakumbh 2025 : देश को 2 लाख…
3 hours agoदेनदारी से बचने के लिए व्यक्ति की हत्या, शव को…
5 hours agoMeerut 5 dead bodies found: एक ही परिवार के 5…
5 hours ago